आईएएस का फुल फॉर्म इंडियन एडमिनिस्ट्रेटर सर्विस (Indian Administrative Service) होता है। हिंदी में इसका फुल फॉर्म ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ होता है। भारत में आईएएस ऑफिसर सिविल सर्विस को सबसे अच्छा एवं ऊँचे दर्जे का पद माना जाता है। यूपीएससी (UPSC) के माध्यम से सिविल सर्विस की परीक्षा होती है, जो कि बहुत कठिन मानी जाती है। इसमें सलेक्शन के बाद आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आईएफएस ऑफिसर बनते हैं। आईएएस ऑफिसर को भारत के प्रशासन में उच्च कोटि का दर्जा दिया है, जो अच्छी पोस्ट कहलाती है। यही वजह है लाखों लोग इसकी तैयार कर परीक्षा देते है।
आईएएस बनने की योग्यता
आयु- आईएएस बनने के लिए सामान्य वर्ग की आयु 32 वर्ष तय है इसके अलावा ओबीसी के लिए 35, एसटी/एससी के लिए 37 वर्ष तय है।
शैक्षिक योग्यता– आईएएस बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। अगर आपने डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा स्नातक की डिग्री की है तो भी आप आईएएस बनने की योग्यता रखते है।
यह भी पढ़े- CBSE Date Sheet 2023: 15 फरवरी से CBSE 10-12 की परीक्षा
IAS officer kaise bane?
आईएएस बनने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा आयोजित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना होगा। आपको सबसे पहले फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा। यह आवेदन आप ऑनलाइन कही से भी कर सकते है। आईएएस बनने के लिए आपको दो चरण पार करने होंगें –
- यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास करे – आवेदन के बाद प्रीलिम्स परीक्षा होती है। अगले चरण में जाने के लिए आपको यह पास करना जरुरी है। यह एक तरह का क्वालीफाइंग राउंड होता है जिसके नंबर मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते है।
- यूपीएससी मुख्य परीक्षा (मैन्स) पास करे – अगर आपका प्रीलिम्स क्लियर हो जाएगा तो आपको मैन्स में बैठने मिलेगा। मैन्स में सामान्य ज्ञान और निबंध से जुड़े सवाल आते है। यह चरण क्लियर होगा तभी आप पास माने जायेंगे और आपका नाम अगले चरण इंटरव्यू के लिए आएगा।
- इंटरव्यू – यह लिखित नहीं मौखिक होता है, जिसमें आपकी पर्सनालिटी देखी जाती है। इस इंटरव्यू और मैन्स के नंबर मेरिट लिस्ट में जुड़ते है, जिसके बाद फाइनल रिजल्ट आता है।
आईएएस की परीक्षा में कुल 9 प्रश्न आते है, जिसका जबाब आपको अच्छे से समझाकर लिखना होता है। एक आईएएस को लगभग 56100 से 250000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलता है। इसके साथ ही आवास और परिवहन की सुविधा भी मिलती है।