34B62E6F BB36 4AAF 8CF5 139431B35AA8
34B62E6F BB36 4AAF 8CF5 139431B35AA8

उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक वीडियो सामने आया है। जहां रविवार की सुबह मार्निंग वाक कर रहे लोगों के सामने हाथी आ गया। जिसके चलते वहां अफरा- तफरी मच गई। ऋषिकेश रेंज के अंतर्गत पिछले लंबे समय से आबादी क्षेत्र में एक दांत वाला हाथी लगातार घुस रहा है। ऐसा बताया जा रहा है की यह वही एकदंत वाला हाथी है जो अक्सर पहले भी दिख चुका है।

सुबह के वक्त हर दिन अधिक से अधिक लोग आइडीपीएल की सड़क पर मार्निंग वाक तथा टहलने के लिए जाते है। रोज़ की तरह आज भी जब कई सारे लोग आइडीपीएल कालोनी(IDPL Colony) के भीतर स्थित खेल मैदान में टहल रहे थे, तो तब अचानक वहाँ एकदंत गजराज आ गया।

Rishikesh में आकाशीय बिजली के गिर जाने से कई घरों में आई दरार

ऋषिकेश के श्यामपुर गुमानीवाला में आकाशीय बिजली गिरने से स्थानीय नागरिकों में हड़कंप मच गया। बिजली गिरने से लगभग 10 से 15 घरों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इस हादसे से किसी की जान को कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है। लेकिन स्थानीय लोग इस घटना के बाद से काफ़ी दहशत में है।

शुक्रवार, 15 जुलाई की शाम तीन बजे श्यामपुर गुमानीवाला की छह नंबर गली में मुसलधार बारिश हुई। जिसके चलते तेज आवाज के साथ कई घरों में आकाशीय बिजली गिरी थी।

यह भी पढ़े- बैराज: बस पलटने से सात यात्री घायल

इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी गौरव सिंह ने बताया हैं कि बारिश के बीच बिजली गिरने से उनके घर के सभी प्लग ब्लास्ट हो गए थे। इसके साथ ही उनके घर में लगा हुआ बिजली का मीटर भी जला। आगे बढ़ते हुए उन्होंने बताया कि उनके पूरे घर की वायरिंग में भी शार्ट सर्किट हो गया था। और ऐसा सिर्फ़ उनके घर में ही नहीं, बल्कि आसपास के करीब 10 से 15 घरों में हुआ है। उन्होंने बताया कि कई घरों में लगे फ्रिज और टीवी को भी नुकसान पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here