Uttarakhand Board Exam Date

उत्तराखंड में 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ एजुकेशन (UBSE) ने साल 2023 के लिए परीक्षा हेतु टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी और 6 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं संपन्न करवाई जाएंगी।

प्रदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अप्रैल माह तक चलेंगी। निदेशक ने बताया कि कक्षा दसवीं की परीक्षा 17 मार्च से शुरू होंगी जो 5 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं कक्षा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से ही शुरू होंगी और आखिरी पेपर 6 अप्रैल को होगा। बोर्ड ने सभी अधिकारियों को परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से पूरे करवाने के निर्देश दिए हैं।

Uttarakhand Board Exam 2023 में शामिल होने जा रहे सभी विद्यार्थी UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपनी डेटशीट देख सकते हैं।

यह भी पढ़े- IAS officer kaise bane: योग्यता, सिलेबस, परीक्षा, आयु सीमा

डेटशीट के साथ- साथ सभी छात्र-छात्राएं UBSE की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in के old model question paper कॉर्नर में जाकर सैंपल पेपर देख सकते हैं। इसमें किन प्रश्नों के कितने अंक व नंबर हैं, इसकी जानकारी भी दी गई है। साथ ही वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 के मॉडल उत्तर पुस्तिकाएं भी अपलोड की गई हैं। एकबार इन उत्तर पुस्तिकाओं को भी जरुर देखें। इससे आपकी और भी बेहतर तैयारी हो जाएगी।

जारी शेड्यूल के अनुसार, दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं हिन्दी विषय के पेपर के साथ शुरू होंगी। आपको बता दें की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे तक एग्जाम सेंटर में पहुंचना होगा।

ऐसे देखें Uttarakhand Board Exam 2023 Datesheet

Step 1- सबसे पहले, आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
Step 2- इसके बाद ‘Examination Link’ के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3- अब, “Highschool And Intermediate Examination Scheme- 2023” ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें। यहां पर आपकी डेटशीट खुल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here