यमुना पार के पॉश इलाकों में शुमार दयानंद विहार में Spa centre की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस द्वारा भेजे गए नकली ग्राहक से इस रैकेट का हुआ खुलासा। शाहदरा जिला पुलिस ने Spa centre से एक युवक व एक युवती को गिरफ्तार किया है। दबिश के समय मसाज सेंटर में पांच और लड़कियां भी मौजूद थीं।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर. साथियासुंदरम के अनुसार, प्लॉट नंबर-तीन, दयानंद विहार में चल रहे वैनेज(आजा) थाई स्पा नामक सेंटर में देह व्यापार चलने की सूचना 21 जुलाई, 2022 को मिली थी। इस मामले की जांच के लिए जिले के स्पेशल स्टाफ प्रभारी विकास की देखरेख में एसआई विनीत प्रताप व एसआई अरुण की टीम ने मिलकर जांच शुरू की।
इस टीम ने मिलकर सूचना को पुख्ता करने के लिए एक नकली ग्राहक Spa centre के अंदर भेजा। अंदर जाने के बाद नकली ग्राहक से एक हजार रुपये में मसाज की बात हुई। जब वहां पर मौजूद लड़की ने एक हजार रुपये में वेश्यावृति करने की बात ग्राहक से कही। तो नकली ग्राहक ने लड़की को एक हजार रुपये देकर बाहर खड़ी पुलिस टीम को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस ने वहां से मंडावली निवासी अयान(30) व एक युवती को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े- विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में Neeraj Chopra ने जीता सिल्वर मेडल, फिर रचा इतिहास
इसके साथ ही जब पुलिस टीम द्वारा आगे की जांच की गई तो पता लगा कि स्पा सेंटर का लाइसेंस भी खत्म हो चुका है। जो कि श्वेता के नाम पर जारी हुआ था। और लाइसेंस खत्म होने के बावजूद स्पा सेंटर बेखौफ चलाया जा रहा था। दबिश के दौरान, श्वेता वहां पर मौजूद नहीं थी। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने स्पा सेंटर परिसर को सील करने के लिए एक आवेदन संबंधित न्यायालय, एमडीएम व एमसीडी को पत्र भेजा है।