Ajay Devgn का बड़ा खुलासा, कहा- “पिताजी गुंडों के गैंग लीडर थे, 13 साल की उम्र में घर से भागे थे..

Ajay Devgn Father : अजय देवगन बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है. सिंघम के नाम से मशहूर अजय देवगन अक्सर फिल्मों में अपने गर्म मिजाज और सख्त पर्सनालिटी की वजह से जाने जाते हैं. हालांकि अजय देवगन की रियल लाइफ में पर्सनैलिटी फिल्मों की दुनिया से बिल्कुल ही उलट है. रियल लाइफ में वह बहुत ही खुश मिजाज और नरम दिल के इंसान है.

अजय देवगन के बारे में तो हम सब कुछ जानते ही हैं. लेकिन अजय देवगन के पिता वीरू देवगन अपने समय में कैसे इंसान थे. यह कोई नहीं जानता. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने अपने पिता के निजी जिंदगी और करियर से संबंधित कई सारे खुलासे किए.

अजय देवगन के पिता चलाते थे गुंडो का गैंग

आपको बता दे की अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक मशहूर एक्शन कोरियोग्राफर रह चुके हैं. हालांकि अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं है. लेकिन आज भी उनका नाम बॉलीवुड में जिंदा है और लोग उनकी काफी इज्जत करते हैं. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की करियर एक्शन कोरियोग्राफर के रूप में कैसे शुरू हुई और उनकी जर्नी कैसी रही.

13 साल की उम्र में बिना पैसे के घर से भागे थे

अजय देवगन ने अपने पिता की जर्नी पर बात करते हुए इंटरव्यू में बताया था कि, उनके पिता बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे. इसी वजह से वह मात्र 13-14 साल की उम्र में घर से भाग कर मुंबई आ गए थे. अजय ने यह भी बताया कि वह बिना टिकट के ही मुंबई आ गए थे.

टैक्सी की सफाई के बदले सोने की जगह मिली थी

अजय ने आगे बताया कि, जब उनके पिता घर से भाग कर मुंबई आए. तो मुंबई में आए उनको रहने तक की जगह नहीं थी. रहने की जगह ढूंढते-ढूंढते वीरू देवगन की मुलाकात एक टैक्सी ओनर से होती है. टैक्सी ओनर वीरू देवगन को टैक्सी की साफ-सफाई के बदले टैक्सी में सोने का ऑफर देता है.

कई बार जेल के चक्कर भी काटे अजय के पिता

अजय ने अपने पिता पर बात करते हुए आगे कहा कि, टैक्सी की साफ सफाई के बदले उन्हें सिर्फ सोने को दिया जाता है. खाना पानी कुछ नहीं दिया जाता. अजय आगे कहते हैं कि, मुंबई में जिंदगी जीने के लिए उनके पिता गुंडो के साथ मिलकर काम करने लगते हैं और उनके लीडर बन जाते हैं. इसी क्रम में वह एक बार जेल भी जाते हैं. बता दे की अजय देवगन ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उनके पिता किस वजह से जेल गए थे.

रवि खन्ना ने सवारी थी वीरू देवगन की जिंदगी

वीरू देवगन के एक्शन कोरियोग्राफर बनाने को लेकर अजय देवगन ने कहा कि एक बार वह सड़क पर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे. तभी एक कार गुजर रही थी जो वीरू देवगन को लड़ते हुए देखकर रुक गई. जब वीरू देवगन की लड़ाई खत्म हुई. तब उस कार से एक आदमी ने वीरू देवगन को बुलाया और कहा कि तुम अच्छा लड़ाई करते हो. कल मुझे मिलने आना.

बता दे कि वीरू देवगन को जिस व्यक्ति ने यह कहा था वह रवि खन्ना थे. रवि खन्ना ने ही वीरू देवगन को एक्शन कोरियोग्राफर बनाया और यहां से वीरू देवगन की जिंदगी संवर गई और उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक अलग नाम बनाया.

Leave a Comment