सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन की याद में लिखा Love Letter, कहा- “उनके बिना रात काटना…”

भारतीय ठग सुकेश चंद्रशेखर को आप में से कौन नहीं जानता होगा. करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर सुकेश साल 2017 से तिहाड़ जेल में बंद है. बता दे की सुकेश कोई मामूली इंसान नहीं है. वह तिहाड़ जेल में बंद होने के बावजूद 200 करोड़ का घोटाला किया था. उसका कई राजनीतिक पार्टियों से भी संबंध है. इतना ही नहीं सुकेश का संबंध बॉलीवुड की कोई खूबसूरत अभिनेत्री के साथ है.

इन खूबसूरत अभिनेत्री में से सबसे चर्चित नाम जैकलिन फर्नांडीस का है. बीते कुछ साल पहले सुकेश की जैकलिन के साथ कुछ पर्सनल तस्वीर वायरल हुई थी. जिसमें दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे थे. सुकेश जैकलिन के साथ अपने प्रेम संबंधों का दावा करता है. वही जैकलिन इस बात से इंकार करती है.

जैकलिन को याद करते हुए सुकेश ने फिर से लिखा पत्र

आपको बता दे की सुकेश आए दिन तिहाड़ जेल से जैकलिन के नाम पत्र लिखता है. वह जैकलीन को अपनी बेबी गर्ल बुलाता है. हाल ही में उसने एक बार फिर से जैकलिन के नाम जेल से खत लिखा है. आईए जानते हैं सुकेश ने अपने खत में जैकलिन के लिए क्या लिखा है.

जैकलिन के लिए सजनी गाना डेडिकेट किया सुकेश ने

हाल ही में सोशल मीडिया पर सुकेश के द्वारा जैकलिन के लिए लिखे गया लव लेटर वायरल हो रहा है. इस लव लेटर ने में सुकेश ने जैकलिन को बेबी गर्ल बुलाते हुए उनको लापता लेडीज का गाना ‘सजनी…..’ डेडिकेट किया है. इसके साथ ही सुकेश ने अपने लेटर में लिखा कि जैकलीन ने जो हाल में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है. उसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है.

लेटर में जैकलिन की तस्वीर देखकर सुकेश उनके लिए ‘लापता लेडीज’ का गाना डेडिकेट करते हैं और कहते हैं कि इसकी हर एक लाइन जैकलिन के लिए मेरे फिलिंग्स को दर्शाती है. सुकेश अपने खत में यह भी लिखते हैं कि जैकलिन से बिना मिले, बिना बात किए उनका जेल में दिन-रात काटना मुश्किल हो रहा है.

सुकेश ने कहा जैकलिन के बिना रात काटना मुश्किल

इसके बाद सुकेश लिखते हैं कि, तुम्हारा जन्मदिन आ रहा है और तुम्हारी इस तस्वीर को देखकर मैं तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हारे इस फोटो का एक आर्टवर्क देना चाहता हूं. तुम्हें बता दूं कि इस आर्टवर्क में बहुत ही खास बात है. यह आर्टवर्क सीधा मेरे सपनों से निकलता है और हकीकत में आता है. यह सब सिर्फ तुम्हारे लिए है. मुझे उम्मीद है कि तुम्हें यह सब पसंद आएगा.

अपने प्रेम को रोमियो जूलियट का प्रेम बताया सुकेश में

इतना ही नहीं सुकेश में अपने लेटर में जैकलीन को अपने प्यार पर भरोसा दिलाते हुए अपने प्रेम को रोमियो और जूलियट से कंपेयर किया. रोमियो जूलियट से कंपेयर करते हुए सुकेश में लिखा कि प्यार में कोई भी चीज बढा नहीं बनती. बता दे कि इस लेटर में सुकेश ने भरोसा जताई है कि वह और जैकलिन कभी अलग नहीं होंगे.

सुकेश के साथ अफेयर की खबरें है जैकलीन की

आपको बता दे की सुकेश चंद्रशेखर की शादी हो चुकी है उनकी पत्नी अभिनेत्री लिना मालिया पॉल है. जो उनके गुनाह में बराबर की भागीदार रही है. बीते दिनों जब जैकलिन की सुकेश के साथ तस्वीरें वायरल हुई थी. तब जैकलिन भी ईडी के घेरे में आ गई थी. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए भी बुलाया था.

आपको बता दे की सुकेश की इस हरकत को देखते हुए जैकलिन दिल्ली हाथ टूट गई थी. जैकलिन ने सुकेश पर मानसिक उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. अपनी केस में जैकलीन ने कहा था कि वह सुकेश की सोची-साची साजिश का शिकार हुई है.

Leave a Comment