10E82580 AD26 489F B7CB C3B92742E227
10E82580 AD26 489F B7CB C3B92742E227

ट्रेनों में बम रखे जाने की अफवाह फैलाने के आरोप में रेलवे पुलिस ने RPF के साथ मिलकर गुरुवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मुंबई के सांताक्रूज निवासी मिलन रजक और पश्चिम शिवाजी नगर निवासी प्रमोद माली के रूप में हुई है। दोनों आरोपी रेलवे में सफाई का काम करते थे।

रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि दोनों आरोपी मुंबई में रहते थे और ठेके पर सफाई का काम करते थे। अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए वह सोशल मीडिया के जरिए ट्रेनों में बम होने की जानकारी देते थे। लेकिन जब पुलिस ट्रेनों में तलाशी लेती तो कुछ नहीं मिलता। कई दिनों से आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।

यह भी पढ़े- Road Rage Case: Navjot Singh Sidhu आज करेंगे सरेंडर

इंदौर GRP पुलिस ने साइबर सेल भोपाल की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें उज्जैन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उन पर IPC, साइबर क्राइम और रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here