Instagram Par Follower Kaise Badhaye
Instagram Par Follower Kaise Badhaye

नीचे दिए गए लेख में विस्तार से बताया गया है कि जल्दी से Instagram Par Follower Kaise Badhaye.

अगर आप भी एक इंस्टाग्राम यूजर हैं। और रेगुलर इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ऐक्टिव रहते है। तो आप ने कभी ना कभी तो यह जरुर सोचा होगा की अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने चाइए। लेकिन अगर आप नही जानते कि Instagram Par Follower Kaise Badhaye या लाख कोशिशों के बाद भी आप फॉलोअर्स नहीं बढ़ा पाए है, तो अब बिलकुल भी घबराने व परेशान होने कि जरूरत नहीं है। आज मैं आपके लिए कुछ ऐसे आसान टिप्स व ट्रिक्स लाया हूँ जिन्हें अप्लाई करके आप जल्दी से अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स ला सकते है।

आजकल सभी लोग सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहते है। ऐसा ही एक फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे आप और हम इंस्टाग्राम के नाम से जानते है। आजकल हर कोई इसका इस्तेमाल करता है। युवाओं में ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोगों में इसका क्रेज़ है। हर कोई चाहता है की सब लोग मुझे देखें, मुझे फॉलो करें, मेरे कंटेंट(फोटो, रिल्स, वीडियोस, आदि) को शेयर करें, अधिक से अधिक लाइक्स एंड कमेंट्स करें। परन्तु यह सब तब तक नहीं होगा जब तक आपके इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज पर अच्छे तथा अधिक फॉलोअर्स नहीं होंगे। इसलिए आपके इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोअर्स होने जरुरी है। तो आइए विस्तार से जानते है की Instagram Par Follower Kaise Badhaye

Instagram Par Follower Kaise Badhaye

नीचे बताए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान से पढ़े और उसके बाद इन सभी ट्रिक्स को अपने अकाउंट पर बारी- बारी से अप्लाई कीजिए।

Niche सेलेक्ट करें

सबसे पहले तो आप एक Niche व कैटेगरी को सेलेक्ट कीजिए। जिसपर आप सभी को कंटेंट व पोस्ट डालनी है। अगर आप सिर्फ एक Niche पर पोस्ट करते है तो वह काफ़ी अच्छा रहेगा। आपने कई बार ऐसा देखा भी होगा की जीन भी लोगो के अधिक फॉलोअर्स है वह सभी particularly किसी एक Niche पर कंटेंट अपलोड करते है। ऐसा करने से आपके यूजर्स या आपके अकाउंट पर विसिट करने वाले लोगों को पता होगा की आपका वह पेज किसलिए है और उन्हें वहां पर क्या इनफार्मेशन मिलेगी। आप कोई भी एक अच्छी niche सेलेक्ट कर सकते है और फिर उसपे काम करना शुरू कीजिए। उदाहरण के लिए मै आप सभी को कुछ niche बताता हूं, जिनका प्रयोग आप कर सकते है- Nature, Motivational, Commedy, Health and Fitness, Technology, Bollywood Updates, News, Quotes, Shayris, etc.

D558EE1E CB2F 4F1C B5D8 D10FF3527DF0

रेगुलर पोस्ट करें

एक अच्छी नीचे सेलेक्ट करने के बाद आपका दूसरा काम यह है की आपको उस नीचे पर रोजाना पोस्ट करना है। वैसे तो मैं आपको सलाह दूंगा आप कम से कम 2 से 3 पोस्ट रोज करें। अगर इससे ज्यादा भी आप पोस्ट करते है तो आपके लिए तब और भी बढ़िया रहेगा। पर इस बात का ध्यान रखे की आपको एक भी दिन मिस नहीं करना है। सच में अगर आप अधिक फॉलोअर्स लेना चाहते है तो हर हाल में रोजाना पोस्ट करें। और अच्छे से अच्छा कंटेंट बनाने की कोशिश करें।

इससे यह फायदा होगा की जो भी व्यक्ति आपके अकाउंट पर विसिट करेगा तो उसको इक्कटे कई सारी अच्छी- अच्छी पोस्ट आपके अकाउंट पर नज़र आएगी। जिससे वह आपके अकाउंट को फॉलो करने पर अपने आप मजबूर हो जाएगा। इसलिए अपने इंस्टा अकाउंट रेगुलर काम करें।

प्रोफेशनल अकाउंट बनाए

इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोवर्स पाने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास इंस्टाग्राम पर Professional Account होना चाइए। अगर आपके पास नहीं है तो अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले। इससे आपके अकाउंट में कई सारे प्रोफेशनल फीचर Active हो जाते हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं।

ऐसा करने से आपको अपने फॉलोअर्स को समझने में मदद मिलेगी। जो कि बहुत जरुरी भी है। आपको पता होना चाइए की आपके फॉलोअर्स आपसे क्या चाहते है, उनकी क्या डिमांड्स है। जिसके चलते आगे आप उनके अनुसार ही कम कर सकते है व कंटेंट डाल सकते है। और ऐसे में जो भी आपके फॉलोअर्स है वह कभी भी आपको unfollow नहीं करेंगे।

अगर आपको प्रोफेशनल अकाउंट बनाने नहीं आता है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए-

  • प्ले स्टोर पर जाके इंस्टाग्राम ऐप को डाउनलोड कीजिए और इनस्टॉल कीजिए। जिसके पास पहले से है वह एक बार ऐप को अपडेट कर ले।
  • इसके बाद अपने डिवाइस पर आप इंस्टाग्राम ऐप को खोले और प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • सबसे ऊपर दाईं ओर आपको 3 लाईनस दिखेंगी। उस पर क्लिक कीजिए। जहां से आपके सामने सेटिंग्स का ऑप्शन आएगा तो उसको भी क्लिक करें।
  • अब आपके सामने account का ऑप्शन आ रहा होगा। उस पर क्लिक कीजिए।
  • account वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रॉल कीजिए। जहां आपको switch to professional account का ऑप्शन मिलेगा। उसपे क्लिक करें।
  • यहां से आप अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट कीजिए और ऐसा करते ही आपका प्रोफेशनल अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को अच्छे से Customize करें

आप अपनी प्रोफाइल को अच्छी बनाए। कोई भी आपके अकाउंट पर विसिट करता है तो उसे आपकी प्रोफ़ाइल यूनिक व प्रोफेशनल लगनी चाइए। इससे आपके फॉलोअर्स बढ़ने के चांस और भी बढ़ जाते है। इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल को आकर्षक बनाने की कोशिश करें। जिसके लिए आप इन चीजों को ध्यान के रखें-

  • अच्छी प्रोफाइल फोटो रखें।
  • इंस्टाग्राम bio को अच्छा बनाए।
  • इसमें आप कम लिखे और अच्छा लिखे।आप अपनी वेबसाइट, यूट्यूब या किसी और सोशल मीडिया प्लेटफार्म का लिंक दे सकते है।



Niche से रिलेटेड अकाउंट से जुड़े

इस पॉइंट को ध्यान से पढ़े क्योकि ये वाला पॉइंट बहुत मैटर करता है आपके फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए। आप की niche से रिलेटेड जीतने भी बड़े- बड़े अकाउंट्स है, उन सभी से जुड़िए। उनकी पोस्ट पर लाइक एंड कमेंट करें एवं उनसे इंटरैक्ट करने की कोशिश कीजिए। इससे कई बार ऐसा होगा जब आप उनके साथ इंटरैक्ट करेंगे या उनकी पोस्ट पर लाइक और कमेंट करेंगे तो वह अवश्य आपकी प्रोफाइल पर आएगा। और वह फिर आपको फॉलो भी कर सकता है। ऐसे में एक चांस और बढ़ जाता है आपके लिए फॉलोवर कमाने का।

अपने फॉलोअर्स के जवाब दे

इन सब चीजों को करने के बाद आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ने लगेंगे। जिसके बाद वह आपकी पोस्ट कि शेयर करेंगे, लाइक्स एंड कमेंट करेंगे। इसके साथ ही आपको मेसेज भी करेंगे। तो आपको उनकी किसी भी चीज को इग्नोर नहीं करना है। आपको उन सभी के साथ User Engagement बढ़ाना है। आप इन तरीकों से अपने फॉलोअर्स के साथ User Engagement बढ़ा सकते है-

  • उनके द्वारा आपकी पोस्ट स्टोरी पर जो शेयर की गई है, उसको आप भी Add to story करें। साथ में आप thanks भी लिख सकते है।
  • उनके द्वारा आपकी पोस्ट पर किए गए कमेंट्स का रिप्लाई ज़रूर दें।
  • DM में आपके फॉलोअर्स आपसे जो भी सवाल पूछते है तो उसका रिप्लाई करें।
  • आपका कोई फॉलोवर आपसे किसी टॉपिक पर कंटेंट या पोस्ट डालने के लिए रिक्वेस्ट करता है तो वह भी करें।
  • कम से कम हफ्ते में एकबार लाइव आए और अपने सभी फॉलोअर्स के साथ अच्छे से बात- चीत करें।

Collaboration करें

F14E30D9 4DAB 4018 8BAF 026E7839B98B

जैसे की हमने ऊपर आपको बताया था की अपनी niche से रिलेटेड अन्य अकाउंट्स को फॉलो कीजिए। आप उन सभी से collaboration भी कर सकते है जिससे आपको बहुत फायदा होगा। जिनको नहीं पता, मैं बता दूँ की, collaboration में अपनी niche से रिलेटेड किसी अन्य अकाउंट के owner के साथ इंटरव्यू किया जाता है। यह काफ़ी इंट्रेस्टिंग होता है और फॉलोअर्स को यह देखने में काफ़ी आनंद आता है। इसलिए आप अपनी Niche से जुड़े लोगों के साथ टाइम तो टाइम जरूर Collaborate करें।

Ads से अकाउंट को Promote करें।

आप Ads के जरिए भी अपने अकाउंट को Promote कर सकते है व अधिक फॉलोअर्स कमा सकते है। अगर आपके पास बजट है तो आप इस ऑप्शन पर भी जा सकते है। जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपने पेज में बदलेंगे तो आपको वहां Ads का फीचर मिल जाएगा। आप कुछ पैसे से Ads चला सकते है अपनी पोस्ट की रीच को जल्दी बढ़ाने के लिए। इसमें इंस्टाग्राम खुद से आपकी पोस्ट को प्रमोट करती है और आपका पेज जल्दी से यूजर की नजर में आता है।

Use Trending Topics

आप लगातार ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर पोस्ट कीजिए। क्योकि वह काफ़ी तेजी से वायरल होते है। इसलिए एकबार आप रोज चेक करें की ट्रेंडिंग में क्या चल रहा है और फिर उस पर काम कीजिए। इससे आपकी पोस्ट अवश्य जल्दी से वायरल होगी। ट्रेंडिंग टॉपिक्स का पता करने के लिए आप गूगल का, फेसबुक का, ट्विटर का, आदि का सहारा ले सकते है।

आप गूगल ट्रेंड्स का सहारा ले सकते है। इससे आपको पता लग जाएगा की क्या ट्रेंडिंग में है। साथ ही आप किसी भी टॉपिक पर पोस्ट करते है तो उसको भी यहां पर जाके चेक कर सकते है की यह कितने ट्रेंडिंग में है। जिनको भी Google Trends का इस्तेमाल करना नहीं आता है उनको हम नीचे विस्तार से बताते है।

994268E3 C624 46C1 88E1 A5659EDFFD2D
Google Trends
  • Step1- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर गूगल क्रोम को ओपन करें।
  • Step 2- इसके बाद वहां पर “Google Trends” लिख कर सर्च करें।
  • Step 3- सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 4 – इसके बाद आप यहां किसी भी टॉपिक को लिखेंगे तो आपको पता लग जाएगा की वह कितना ट्रेंड कर रहा है।

Use Hashtags

जब भी आप अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ भी पोस्ट करें तो उसमें Hashtags का use जरुर करें। जहां पर आप कैप्शन लिखते है वहीं उसके नीचे आपको Hashtags भी डालने है। Hashtags के लिए आपको इस- “#” आइकॉन का इस्तेमाल करना है।

8F2769E3 18E9 4C5F 8E1D 73EEE3AAE194
Hashtags

Suppose कीजिए आपकी पोस्ट Entertainment से रिलेटेड है। तो आप इन Hashtags का इस्तेमाल कर सकते है-

  • #Entertainment
  • #EntertainmentUpdates
  • #EntertainmentNews
  • #Entertainer
  • #Entertaining
  • #Entertainmentweekly

Promote your account on another social media platform

आप अपनी पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कर सकते है। ख़ास दौर से फेसबुक पर जहां से आपको 100% अच्छा रिजल्ट मिलेगा। फेसबुक के साथ – साथ आप ट्विटर, लिंक्डइन, यूट्यूब, आदि जैसी जगहों पर शेयर कर सकते है। इससे आपकी पोस्ट को और भी अच्छी रीच मिलेगी तथा ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी प्रोफाइल पर विसिट करेंगे।

Create Instagram Reels

आजकल यह काफ़ी ट्रेंडिंग में चल रहा है। पहले लोग सिर्फ़ फोटोज या वीडियोस शेयर किया करते थे। परन्तु अब इंस्टाग्राम पर अधिकतर लोग रिल्स का उपयोग कर रहे है। इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है की यह अधिक लोगो तक पहुंचती है। जिसके चलते इसमें व्यूअर्स बहुत अधिक आते है। तो आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करें और ज्यादा से ज्यादा रिल्स अपने अकाउंट पर क्रिएट करें।

Increase Followers by different- different apps

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाले Apps के नामDownload Links
Popular UpClick Here to Download
Top Follow AndroidClick Here to Download
GetinstaClick Here to Download
Fast Followers And Like for InstagramClick Here to Download
Insta Followers ProClick Here to Download
Real FollowersClick Here to Download

FAQs

Q1- Instagram Par Follower Kaise Badhaye?
Ans- एक category चूस कीजिए और फिर रोजाना उस से रिलेटेड पोस्ट करें।

Q2- क्या इंस्टा से पैसे कमाए जा सकते है?
Ans- हाँ, आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अच्छी- खासी कमाई कर सकते है।

Q3- क्या App द्वारा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना सुरक्षित है।
Ans- नहीं, यह आसान जरुर होता है पर हम इसको रिकमेंड नहीं करते है।

Conclusion

आशा करते है की हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके काम आया होगा। मेरी आपसे अनुरोध है कि आप सभी अवश्य इन पॉइंट्स को अपनाए। जल्द ही आपको रिजल्ट देखने को मिल जाएगा। क्योकि अगर आप इन genuine तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको सिर्फ़ फायदा ही होगा। इनसे आपके अकाउंट पर कोई हानि नहीं पहुंचेगी।

Read more-

Google se paise kaise kamaye: आप सभी के लिए सुनहरा मौका

Punjab Kings 2023: टीम में इस बार इन खिलाड़ियों को मिला स्थान, तो कुछ को दिखाया बाहर का रास्ता

IPL 2023: मैच, खिलाड़ी, टीम, टाइम टेबल, फाइनल मैच डेट, स्टार्ट डेट, स्थान
IPL 2023: कप्तान विराट कोहली को 7 बार आउट कर चुके संदीप शर्मा को…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here