9F30DBE7 C042 456A 860A E64CE6988062
9F30DBE7 C042 456A 860A E64CE6988062

उत्तराखंड पुलिस: कई बार लोग अपनी गाड़ी को सबसे अलग दिखाने के लिए कई तरह की चीजें लिखा लेते हैं। इनकी वजह से उनका चालान भी हो जाता है। उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली एक ऐसी ही गाड़ी का हाल ही में चालान किया है। पुलिस ने इसकी फोटो भी ट्विटर पर शेयर कर दी है। कार पर फैंसी तरीके से नंबर की जगह पापा लिखा हुआ था। पुलिस ने इसे लेकर शख्स को फटकार भी लगाई है।

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक शख्स लोगों पर रौब झाड़ने के लिए अपनी कार की नंबर प्लेट का गलत यूज कर रहा है। पुलिस ने जब इसकी जांच की तो पता चला की शख्स की गाड़ी का नंबर 4141 है। जिसे उसने कलाकारी करते हुए पापा बना लिया था। पुलिस ने तुरंत शख्स से संपर्क किया और उसे थाने में बुलाया। शख्स से ना केवल चालान वसूला गया बल्कि नंबर प्लेट भी तुरंत बदलवाई गई। पुलिस विभाग ने ट्विटर पर नंबर प्लेट की पहले और बाद की तस्वीरें भी साझा कर दी है।

यह भी पढ़े- भगवानपुर: हाईवे पर रोडवेज बस की जबरदस्त टक्कर से 10 बच्चे घायल, हादसा देखकर डरे-सहमे मासूम

पुलिस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा, गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा, मगर ये तो कोई न जाने, कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान.. ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नंबर प्लेट बदलवाई और चालान भी किया।’ वाहन मालिक पर कार्रवाई करने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस विभाग की जमकर तारीफ भी की है।

एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या बात है शायराना अंदाज में है उत्तराखंड पुलिस।’ दूसरे ने लिखा, ‘पापा ने बोला बेटा हमारा नाम करेगा और बड़े होकर ऐसा काम ही करेगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘यह सज्जन शहर में इस नंबर प्लेट के साथ कैसे घूम रहे थे। भविष्य में इन चीजों को रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाए जाने चाहिए।’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘कितना नाम करेंगे… पुलिस द्वारा की गई अच्छी कार्रवाई।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here