31720638 9309 44C9 AE1C 028EA0381C8B
31720638 9309 44C9 AE1C 028EA0381C8B

देश में धर्म के नाम पर होने वाली हिंसाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कोई न कोई हिंसा या घटना हो ही जाती है। हाल ही में भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के फैन कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में राजस्थान के लोग सड़कों पर आ गए हैं। व कई जगह गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ व आगजनी की है । राज्य में इस समय हिंसा व अशांति का माहौल है। स्थिति को काबू में करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है और राजस्थान सरकार ने 24 घण्टे तक इंटरनेट सेवा बन्द कर दी है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोल सिंह गहलोत ने लोगों से शांति की अपील की है। यह विश्वास भी दिलाया है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने हिंसा की वीडियो इंटरनेट पर न डालने की भी अपील की। उनका कहना था कि ऐसी वीडियो देश में अशांति फैलाने का काम करते हैं।

यह भी पढ़े- मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर पहुँचे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

ऐसे हुई थी हत्या:

यह मामला उदयपुर शहर के धान मंडी इलाके का भूत महल क्षेत्र का है। यहाँ की निवासी कन्हैया लाल टेलरिंग का काम करता था व एक छोटी सी दुकान चलाता। इस दौरान अचानक दुकान में घुसे दो मुस्लिम युवकों ने गड़से से कन्हैया की गर्दन काट दी। गर्दन शरीर से अलग हो गई। झगड़े में बीच बचाव के लिए आया उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए शहर के एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव साफ देखा जा सकता है व बाजार बंद हैं।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी दी प्रतिक्रिया:

वहीं इस घटना को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को ट्वीट के ज़रिए निंदा की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here