CBSE Date Sheet 2023
1A6BA03B 1ED8 4A29 8D09 B40158E14E07

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE Board) ने नोटिफिकेशन जारी कर डेटशीट की जानकारी दी है। जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार, CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2023 से शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर 12वीं कक्षा की परीक्षा भी 15 फरवरी से 05 अप्रैल 2023 तक चलेगी। ऐसे में जिन भी छात्रों की इस साल बोर्ड परीक्षा हैं, वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर CBSE Date Sheet 2023 को चेक कर सकते हैं।

इस साल CBSE Board की ओर से जारी नोटिफिकेशन(CBSE Date Sheet 2023) के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक टर्म में ही आयोजित की जाएंगी। CBSE Board के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा(Practical Exam), आंतरिक मूल्यांकन(Internal Assessment) तथा प्रोजेक्ट मूल्यांकन(Project Evaluation) 02 जनवरी 2023 से शुरू होंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तिथि पर शैक्षणिक सत्र 2022- 2023 की घोषणा करते हुए कहा कि- “आमतौर पर दोनों कक्षाओं में दो प्रमुख विषयों के बीच परीक्षा में पर्याप्त अंतर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कहा कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट लगभग 40,000 सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन से बचाकर बनाई गई है ताकि किसी भी छात्र की दो विषयों की परीक्षा एक ही तिथि पर न हो। CBSE ने एक आधिकारिक अधिसूचना में यह कहा है कि 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट तैयार करते समय JEE (Main) समेत प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही CBSE Board ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े- Bollywood Flop Films 2022: इस साल ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह हुई फ्लॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी और गणित के मानक और गणित के बेसिक पेपर के साथ समाप्त होगी। अधिकतर पेपरों की परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। वहीं, दूसरी ओर CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा एंटरप्रेन्योरशिप के पेपर से शुरू होगी और साइकोलॉजी के पेपर के साथ खत्म होगी। कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का समय अधिकांश पेपरों के लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here