944701D0 E7FC 4B47 8EBB 3BCDD9F4C4E7
944701D0 E7FC 4B47 8EBB 3BCDD9F4C4E7

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) ने लंबे रिलेशनशिप के बाद बीते साल दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा में शादी रचाई थी। विवाह बंधन में बंधने के बाद से ही इस पेयर के मम्मी- पापा बनने को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। बीते महीने ये खबर चर्चा में थी कि कटरीना कैफ दो महीने की गर्भवती भी हैं। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है ।

जानिए क्यों हो रही हैं ऐसी बातें

कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) लंबे समय से किसी इवेंट में नजर नहीं आ रही हैं। यही कारण है कि ऐसी चर्चाएं की जा रही हैं। व उनकी प्रग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं। काफी दिनों से वह कहीं भी स्पॉट नहीं हुईं हैं। और इंस्टाग्राम पर भी कम एक्टिव हैं। ऐसे में फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे अपने बर्थडे पर प्रेग्नेंसी का ऐलान कर सकती हैं।

यह भी पढ़े- Hardik Pandya बिना ऐसे काट रही हैं नताशा अपने दिन

इससे पहले भी फैल चुकी हैं इस तरह की खबरें

कटरीना की प्रेग्नेंसी की खबरें मीडिया में अक्सर बनी रहती हैं । दरअसल एक समय मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें ढीले ढाले कपड़ों में देखा गया था, इसमें उनका बढ़ा हुआ पेट दिख रहा था। कटरीना अपनी फिटनेस को लेकर बहुत कांशियस हैं। इस वजह से भी यह अफवाह उड़नी शुरू हो गई थी कि वह प्रेग्नेंट हैं। वहीं एक बार फिर सोशल मीडिया पर यह खबरे तैर रही हैं कि कटरीना और विक्की नए मेहमान का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

शादी से बेहद खुश हैं विक्की कौशल

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने अपने और कटरीना के बारे में बताया कि शादी के बाद एक भी बार कटरीना उनसे नाराज नहीं हुई हैं। उन्होंने बताया कि वो भगवान का शुक्रिया करते हैं कि उन्हें इतना अच्छा शख्स हमसफर के रूप में दिया है। वह अपनी शादी के बाद पूरी तरह से खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here