जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को तीन अलग-अलग अभियानों में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने श्रीनगर में दो और बारामुला में तीन हाइब्रिड आतंकियों को और कुपवाड़ा जिले में एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार बारामुला में तीन आतंकियों के पकड़े जाने के साथ ही गोषबुग पट्टन में सरपंच की हत्या की गुत्थी भी सुलझ गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक श्रीनगर जिले के छानपोरा इलाके में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने लश्कर/टीआरएफ के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान आमिर मुश्ताक गनई उर्फ मूसा निवासी खान कॉलोनी छानपोरा और अजलान अल्ताफ भट निवासी बटपोरा छानपोरा के तौर पर हुई है। इनके पास से 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 कारतूस और एक साइलेंसर सहित आपत्तिजनक सामग्री के अलावा हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े- औरंगाबाद: दिनदहाड़े कॉलेज के पास 18 वर्षीय छात्रा की चाकू मारकर हत्या
पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि श्रीनगर में पकड़े गए आतंकियों को ये हथियार लश्कर/टीआरएफ के पाकिस्तान स्थित आकाओं द्वारा भेजे गए थे। और इनका इस्तेमाल श्रीनगर शहर में नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों को इन पिस्तौलों को श्रीनगर में अन्य आतंकियों को मुहैया कराना था।