D3876AB8 C6BD 47F6 814B 90D57190881E
D3876AB8 C6BD 47F6 814B 90D57190881E

Jaspur: कुंडा थाना पुलिस ने डाक पार्सल लिखी बोलेरो पिकअप की तलाशी में 40 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। गाड़ी के चालक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उपरोक्त गाडी किराये पर लेकर शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस द्वारा वाहन को सीज कर आरोपियों का आबकारी ऐक्ट में चालान किया गया है।

एस पी चंद्रमोहन सिंह से मिली सूचना के अनुसार अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि कुंडा थाना इंचार्ज प्रदीप नेगी और एस आई रमेशचंद्र बेलवाल पुलिस टीम के साथ बुधवार की रात में गश्त पर थे। गश्त के दौरान तकरीबन साढे दस बजे शिवराजपुर पट्टी से अगले तिराहे पर जसपुर की ओर से आ रही एक बोलेरो पिकप (HR 67C 3917) दिखाई दी। जिस पर डाक पार्सल लिखा था।

यह भी पढ़े- Pithoragarh Dowry Case: दहेज के लिए पत्नी की बेरहमी से हत्या

पुलिस टीम को शक हुआ तो उन्होनें गाड़ी को रोककर जांच कि। जांच में विभिन्न विदेशी ब्रांड की 40 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन चालक ग्राम गिवान, भैंसबाल थाना क्षेत्र गोहाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) निवासी नीरज कुमार एवं उसके सहयोगी अंग्रेज सिंह को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में विदेशी शराब की तस्करी करते हैं। आगे मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त बोलेरो पिकअप गाडी पानीपत के रहने वाले विवेक कुमार से किराए पर गई थी। गाड़ी को मोडिफाइड करके आगे की ओर केबिन बनाया गया था। जिसमें आसानी से शराब छिपाकर लाई जा सके।

डाक पार्सल लिखा होने के कारण चेक पोस्टों पर भी गाड़ी को रोका नही जाता था। और ये लोग बिना चेकिंग करवाए ही निकल जाते थे। पुलिस ने आबकारी ऐक्ट में दोषियों का चालान कर दिया है। टीम में कॉन्सटेबल जितेंद्र चौहान, सुमित कुमार, नरेश चौहान, संजय कुमार, योगेश कुमार सम्मिलित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here