F128B1DB 5FCD 4647 9212 17F82B5CE6EB
F128B1DB 5FCD 4647 9212 17F82B5CE6EB

जौनपुर: यूपी के मछलीशहर थाना के तिलौरा बाजार मे एक युवक को खंभे से बाधकर पिटाई करने का विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कई लोग युवक को खंभे से बांधकर दिनदहाड़े पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक को प्यार करने की सजा दी गई है। जिन लोगों ने उसकी पिटाई की है, युवक उन्हीं के घर की एक लड़की से प्यार करता है और उसे घुमाने के लिए ले गया था। जिसके बाद उसे इतनी खतरनाक सजा दी गई। वहीं अब सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। तो पुलिस का इस मामले में कहना है कि उन्हें इस संबंध में एसी कोई जानकारी नहीं है। अगर पीड़ित की ओर से तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना के बंधवा बाजार निवासी एक युवक का प्रेम प्रसंग तिलौरा बाजार की एक लडकी के साथ चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले लड़की को घुमाने के लिए ले गया था। जिसकी जानकारी लड़की के परिजनो को हो गई तो नाराज परिजनो ने युवक को पकड़ कर खंभे से बांधकर जमकर पीटना शुरु कर दिया। देखते-देखते कई लोग युवक को बुरी तरह पीटने में जुट गए। फिर वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।

यह भी पढ़े- हरिद्वार: बुजुर्ग महिला ने गंगा पर बने पुल से लगाई छलांग, लोग हुए दीवाने, वीडियो हुई वायरल

तभी कुछ लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कराया। और इसके साथ ही किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को भी नहीं दी गई। लेकिन दो दिन बाद विडियो जमकर वायरल हो रहा है। जौनपुर का यह वीडियो वायरल होते ही हडकम्प मच गया है। वहीं इस मामले को लेकर सीओ मछलीशहर अतर सिंह का कहना है कि पीडित की सूचना देने पर मारपीट करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here