झांसी: साइबर क्राइम का जाल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। साइबर क्रिमिनल्स हर दिन कोई न कोई नई तरकीब निकाल कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। यूपी के झांसी में भी नई तरकीब निकालकर लोगों को झांसे में लेकर साइबर क्रिमिनल ठग रहे हैं। बताया जा रहा है कि लोगों को बिजली कनेक्शन को काटने का मैसेज भेजकर लोगों के बैंक खाते की सारी इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के बाद साइबर क्राइम करने वाले जालसाज लोगों के खातों से उनकी बड़ी रकम निकाल रहे हैं। इस तरीके के कई सारे मामले अब तक झांसी में आ चुके है।
बताया जा रहा है कि साइबर क्रिमिनल्स द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को मैसेज भेजते है कि आपके बिजली के बिल को अपडेट किया जाना है। यदि आपने अपना बिजली के बिल को अपडेट नहीं किया तो कनेक्शन रात 9:30 बजे काट दिया जाएगा। बिल को अपडेट कराने के लिए मैसेज में बताए गए नंबर पर फोन करने की बात करते है। फोन करने पर साइबर क्रिमिल्स की ओर से लोगों को ओटीपी भेजा जाता है। जब लोग ओटीपी बताते है तो उनके बैंक खाते से रकम उड़ा दी जाती है। भीषण गर्मी से जूझ रहे तमाम लोग बिजली कटने के डर से साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपनी रकम गवां रहे हैं। इसके अलावा मैसेज में एक लिंक भी भेजा जा रहा है, जिसको दबाते ही फोन हैक हो जाता है और खाते से रकम उड़ा दी जाती है।
यह भी पढ़े- Udaipur Murder Case: टेलर की हत्या के बाद परिवार की मदद के लिए कपिल मिश्रा ने जुटाए एक करोड़ रुपये
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अनुभव कुमार का कहना है कि विभाग की ओर से इस प्रकार का कोई मैसेज लोगों को नहीं भेजा जाता है। उपभोक्ताओं से अपील है कि सावधान रहें और ऐसे किसी भी मैसेज पर आप लोग भरोसा ना ही करें। किसी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत आप लोग विभाग से संपर्क करें।