A4FBA8FC 8D88 4E48 8673 9A486CBC9E2B
A4FBA8FC 8D88 4E48 8673 9A486CBC9E2B

कांग्रेस नेता शाहनवाज आलम ने कहा कि पत्थर को शिवलिंग बताने से अच्छा है कि सरकार कैलाश मानसरोवर मुक्त कराए

उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में दिखने वाली आकृति को लेकर जहां हिंदू पक्ष का दावा शिवलिंग का है, वहीं दूसरी तरफ़ मुस्लिम समुदाय उसे वजूखाने का फव्वारा बता रहे है। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने भाजपा की केन्द्र और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़े- Delhi: मुंडका में इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में लगी आग

शहनवाज ने अपने बयान में कहा कि जानबूझकर ज्ञानवापी मस्जिद को बाबरी मस्जिद की तरह दुष्प्रचारित किया जा रहा है। ज्ञानवापी में जो पत्थर मिला है, वह शिवलिंग नहीं है। वह तो टूटे हुए फाउंटेन का एक हिस्सा है जिसे उन्होंने खुद पहले देखा था। शाहनवाज आलम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से एक गुजारिश है कि वे चाइना की ओर रुख करें। चाइना के कब्जे में गए कैलाश मानसरोवर को वापस लाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here