32CF0F3A 4316 47F5 9F3A 6D1362801888
32CF0F3A 4316 47F5 9F3A 6D1362801888

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। जिसके चलते कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सीधे तौर पर उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए नजर आ रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि जोत सिंह बिष्ट एक मूर्धन्य, सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने जो उद्वेग व्यक्त किया है, हम उसको समझेंगे और उनकी भावना के अनुरूप आवश्यक सुधार भी करेंगे।

रावत ने कहा, ‘मैं उम्र में शायद उनसे बड़ा नहीं हूं, हम उम्र में अगल-बगल होंगे। मगर उन्होंने हमेशा मुझे आदर दिया है। उन्होंने जो त्यागपत्र देने जैसी बातें कही हैं, उसको मैं पूरी तरीके से नामंजूर कर रहा हूं और जोत सिंह जी से आग्रह करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझको यह अधिकार दिया है कि मैं उनकी कही हुई बात को स्वीकार्य-अस्वीकार्य कर सकूं तो हम उसको पूरी तरीके से अस्वीकार्य कर रहे हैं और वो अपने त्यागपत्र संबंधी ट्वीट को वापस लें।’

यह भी पढ़े- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: आज आ रहे हैं उत्तराखंड, बहन की मुराद करेंगे पूरी

हरीश रावत भले ही उनके इस्तीफे को नामंजूर कर रहे हों। लेकिन, जोत सिंह बिष्ट शुक्रवार को अपने बेटे के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने इस बारे में फेसबुक पर पोस्ट किया।

बाली ने लिखा कि पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस संगठन में महत्वपूर्ण पदों पर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 2022 विधानसभा चुनावों में धनौल्टी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जोत सिंह बिष्ट का आम आदमी पार्टी परिवार में हार्दिक स्वागत और अभिनंदन । संगठन को लेकर आपकी गहरी समझ और जनता के बीच आपकी मजबूत पैठ से निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी को मजबूती मिलने जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here