यूपी में कानपुर के सरसौल में महाराजपुर के डोमनपुर गंगा तट पर एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। इस मामले की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे, दोनों की जान बचाने के लिए अस्पताल लेकर भागे लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तभी इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि घटना से पहले प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भरी फिर एक साथ जहरीला पदार्थ खा लिया।
यह भी पढ़े- पिता बना जल्लाद: बाजार घुमाने के बहाने दो बच्चों को कुएं में फेंका, दर्दनाक मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराजपुर के सैमसी गांव निवासी वीरेंद्र कुरील का बेटा अभय (20) एक निजी अस्पताल में काम करता था। अभय रविवार शाम जब अस्पताल काम पर नहीं पहुंचा तो संचालक ने अभय को फोन किया। कई बार मिलाने के बाद अभय ने फोन उठाया और बताया कि उसने डोमनपुर कटरी स्थित गंगा तट पर जहरीला पदार्थ खा लिया है। मौके पर पहुंचे लोगों ने सबसे पहले अभय के घरवालों को फोन पर घटना की जानकारी दी। भागते हुए परिजन जब मौके पर पहुंचे तो देखा अभय के साथ महाराजपुर बंबुरिहा गांव निवासी रामऔतार कुरील की बेटी सावित्री (18) बदहवास पड़ी थी। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। पास ही सिंदूर की डिब्बी पड़ी थी। और सावित्री की मांग सिंदूर से भरी थी। परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में रूमा हाईवे स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार देर रात उपचार के दौरान सावित्री की मौत हो गई। उधर अभय की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने अभय को हैलट रेफर कर दिया। वहीं सोमवार सुबह हैलट में अभय ने भी दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी महाराजपुर सतीश राठौर ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है। इस मामले की अधिक जांच की जा रही है। अभी किसी पक्ष द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है।