Kareena Kapoor Khan

Kareena Kapoor Khan अपनी ख़ूबसूरती, स्टाइल के लिए आये दिन चर्चे में रहती है। करीना जो भी करती है स्टाइल में करती है। करीना ने 2022 को अलविदा और 2023 का स्वागत बेहद स्टाइल में किया। करीना अपने परिवार दोस्तों के साथ न्यू इयर स्विट्ज़रलैंड में मना रही है। करीना ने न्यू इयर पार्टी में एक डार्क ग्रीन कलर की हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी। 

स्विट्ज़रलैंड में मना रहीं है छुट्टियाँ

करीना लgभग पिछले 15 दिनों से छुट्टियाँ मनाने विदेश गई हुई है। अपने पति सैफ अली खान और अपने बेटे तैमुर अली खान और जेहंगिर अली खान के साथ करीना क्रिसमस और न्यू इयर वेकेशन मनाने बाहर गई हुई है। करीना के बेटे तैपुर का बर्थडे 19 दिसम्बर को आता है, जिसे उन्होंने बाहर ही सेलिब्रेट किया। 

यह भी पढ़े- पर्यटक स्थल Chopta में मना नए साल का जश्न

Kareena Kapoor Khan न्यू इयर पार्टी लुक

करीना से सन्डे को अपनी न्यू इयर पार्टी का लुक शेयर किया। करीना ने सीकुइंस वाली ग्रीन ड्रेस पहनी थी जिसमें वो बेहद ग्लेम और सुंदर नजर आ रही थी। करीना की यह ड्रेस हाई स्लिट थी, जिसकी स्लीव्स लॉन्ग और ड्राप थी, और नैक वी डीप था। करीना ने अपने लुक को पूरा करने हाई हील और गले में पतली चैन पहनी। करीना ने क्लीन लुक के लिए बालों को टाइट टाई किया हुआ था। साथ में करीना ने ब्लैक कलर का क्लच बैग भी कैर्री किया हुआ है। 

करीना ने जो पिक शेयर की वो उनके रिसोर्ट के कोरिडोर की थी, जिसमें बलून से डेकोरेशन था। करीना आजकल इन्स्टा पर बहुत एक्टिव रहती है, वे अपनी स्टोरी में कुछ न कुछ शेयर करती रहती है और अपने फँस को लाइफ अपडेट देती रहती है। करीना ने न्यू इयर पार्टी की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 2023 I am so ready for you।। Heart emoji About last night

इसके अलावा करीना ने अपने बेटे तैमुर की भी पार्टी करते हुए फोटो शेयर की और लिखा Big Mood 2023 #my TimTim

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here