Karnapayag News: उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में गुलदार ने मचाई दहशत। बकरी चुगाने जा रहे व्यक्ति पर गुलदार ने किया हमला।
Karnaprayag ब्लॉक के किमोली कपीरी गांव में दोपहर के समय 52 वर्षीय व्यक्ति बकरी चुगाने के लिए जा रहा था। जहां घात लगाए बैठे आदमखोर गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।
गुलदार द्वारा जब व्यक्ति पर हमला किया गाया तो वह जोर- जोर से चिल्लाया। उसकी आवाज को सुनकर गुलदार वहां से भाग निकला। परन्तु तब तक गुलदार व्यक्ति को बुरी तरह से घायल कर चुका था।
यह भी पढ़े- Devbhoomi Uttarakhand: गढ़वाल के राजा के लिए गंगा ने पलटी धारा
चिल्लाने की आवाज सुन पहुंचे आस- पास के लोगों ने बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। गुलदार द्वारा बुरी तरह से घायल किए गए आदमी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
केदारनाथ मंदिर: उत्तर दिशा से महादेव का निमंत्रण आया है