884C935B 730D 4484 AEFD 958E26D627C3
884C935B 730D 4484 AEFD 958E26D627C3

कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है व अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज हो गई है।

आजकल भूल भुलैया 2 की सक्सेस एंजॉय करते दिख रहे कार्तिक अपनी टीम के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं। वहां वह एक अजीबो गरीब फैन मोमेंट का शिकार हो गए। वह एक फैन से टकराए जिसने उन्हें पहचानने में टाइम लगा दिया।

यह भी पढ़े- 46 की उम्र में बिकिनी पहन अमीषा पटेल ने ढाया कहर

इंडिया में खूब तारीफ बटोर रहा है वीडियो:
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया जहां कार्तिक बिजी स्ट्रीट के साइड में आराम से खाते दिख रहे हैं। तभी एक फैन उनके पास आता है और कहता है कि “मेरे दोस्तों को लगता है आप कार्तिक आर्यन हैं। क्या मैं आपके साथ एक फोटो ले सकता हूँ।” फैन के ऐसा बोलने के बाद वहां कई लोग जमा हो जाते हैं। जिसके बाद कार्तिक मजाक के अंदाज में कहते हैं “आधार कार्ड दूं।”

कार्तिक के इतना कहते ही वहां खड़े लोग हंसने लग जाते हैं। और वह फैन अपने परिवार को बताता है कि यही रियल कार्तिक आर्यन हैं। जिसके बाद वहां खड़े सभी फैंस उनके साथ तस्वीरें लेने लगते हैं। मगर कार्तिक अपने खाने में मस्त रहते हैं। कार्तिक के इस वीडियो को देखकर इंडिया में फैंस उनके ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

कार्तिक फिलहाल यूरोप घूमने में व्यस्त हैं:
वह अपने इस यूरोप ट्रिप की पिक्चर्स लगातार शेयर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर यूरोप की फोटोज को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा – “मजेदार तथ्य – बीटल्स इसी कमरे में रुके थे। उम्मीद है कोई किसी दिन यह कहते हुए एक फोटो लगाएगा कि कोई यहाँ रुका था।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here