747EC5A0 E25A 4917 A869 CF3B5672C827
747EC5A0 E25A 4917 A869 CF3B5672C827

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर डेढ़ वर्षीय मासूम की निप्पल से दूध पीते वक्त मृत्यु हो गई। अचानक से निप्पल उसके गले में अटक गई और उसकी सांसे रुक गई। इतना ही नहीं वह छटपटाते रह गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के लोग आनन-फानन में उसे चिकित्सक के पास लेकर गए परन्तु रास्ते में ही डेढ़ वर्षीय मासूम ने दम तोड़ दिया। इसको लेकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया और चीख-पुकार होने लगी। वहीं अपने बेटे की याद में मां का रो- रो कर बुरा हाल हो गया और अपने हाव- भाव खो बैठी है।

बताते चलें कि कासगंज में पटियाली के सिकंदरपुर क्षेत्र के ग्राम विजयनगर में चरण सिंह का पुत्र रोहित बृहस्पतिवार की देर शाम को बोतल से दूध पी रहा था। अचानक से निप्पल उसके गले में अटक गई और वह जोर-जोर से हिचकियां लेने लगा। हिचकी की आवाज को सुनकर परिवार ने मुंह खुलवाया तो देखा निप्पल गले में फंसी हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने निप्पल निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन वह और अंदर जाने लगी। तभी परिवार के लोग आनन- फानन में उसे चिकित्सक के पास लेकर गए। जहां पर रास्ते में ही डेढ़ वर्षीय मासूम ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े- ईमानदारी: पांच लाख रुपये से भरा बैग पड़ा मिला, मां-बेटे ने किया वापस

डेढ़ वर्षीय शिशु के गले में निप्पल अटक जाने से उसकी मौत को लेकर परिवार ही नहीं बल्कि पूरा गांव सदमे में है। इस तरह से बच्चे की मौत हो जाने पर गांव के अन्य लोग भी निप्पल से दूध पिलाने के लिए सोचने लगे हैं कि निप्पल से दूध पिलाए जाना सही है या फिर खतरनाक। वहीं इस घटना से मासूम की मां का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here