7D8136CF 2018 4EEC 9FF7 B0D4522DDAC5
7D8136CF 2018 4EEC 9FF7 B0D4522DDAC5

यूपी Kasganj के पटियाली थाना क्षेत्र में कायमगंज मार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार बोलेरो ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी वहां पर चीख-पुकार मच गई और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस सूचना के मिलते ही पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची और घायलों को पटियाली सीएचसी पहुंचा दिया। जहां पर उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस लगातार इस जानकारी में जुटी हुई है की यह हादसा कैसे हुआ।

यह भी पढ़े- 30 दिन के रोजे के बाद मिली खुशियों की सौगात, Eid का त्यौहार आज

बताया जा रहा है कि यात्री भोले बाबा के दर्शन करने के लिए एक टेंपो में सवार होकर जा रहे थे। जब उनका टेंपो Kasganj के पटियाली थाना क्षेत्र में कायमगंज मार्ग पर गांव अशोकपुर मोड़ के समीप पहुंचा तो तभी तेज रफ्तार सामने से आती बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही टेंपो के परखच्चे उड़ गए और 7 लोगों की मौत हो गई तथा 8 लोग घायल हो गए। दुर्घटना स्थल पर सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को पटियाली सीएससी में पहुंचाया। जहां पर उनकी हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। अभी उनका इलाज जारी है।

इनकी हुई मौत:

मरने वालों में रूपरानी (50), गोपी (9), आरोही(7), सुनीता, नीरज देवी (48), मंजू शर्मा (45) और मीना देवी (45) शामिल हैं। यह सभी लोग फर्रुखाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बोलेरो चालक की भी इस घटना में मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here