32CE8B87 E954 4ABF 9BD3 03C9326A69F5
32CE8B87 E954 4ABF 9BD3 03C9326A69F5

उधम सिंह नगर के काशीपुर में 68 वर्ष के बुजुर्ग ने स्कूल जा रही बच्ची को जंगल ले जाकर उसकी अस्मत लूट ली। बच्ची की माँ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को आरोपी के पास से एक तमंचा व कुछ कारतूस भी बरामद हुए।

काशीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस में अपनी बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना की शिकायत दर्ज कराई। महिला की शिकायत थी कि 13 जुलाई को सुबह 8 बजे उसकी 12 साल की बेटी साईकिल लेकर स्कूल के लिए निकली थी। तभी सरवरखेड़ा थाना कुंडा का रहने वाला शेर मोहम्मद 68 वर्ष पुत्र महमूद हुसैन ने उसकी बेटी को बहलाने फुसलाने की कोशिश की। बेटी के मना करने पर शेर मोहम्मद ने उस पर दबाव बनाया और भैंस चुगाने के बहाने जंगल मे जबरदस्ती ले गया। जहां उसने किशोरी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। किशोरी ने चीखने चिल्लाने की कोशिश भी की लेकिन जंगल में उसकी आवाज को सुनने वाला कोई नहीं था। आरोपी बुजुर्ग ने उसकी मासूमियत की बिल्कुल भी परवाह न करते हुए उसके कपड़े उतारकर उसके साथ हैवानियत को सारी हदें पार करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। और किशोरी को नग्न अवस्था मे छोड़कर वहाँ से भाग गया।

यह भी पढ़े- श्रीनगर गढ़वाल में नवजात को जन्म देने के 2 घंटे बाद अविवाहिता फरार, शिशु की मौत

किशोरी की माँ अचानक घर के बाहर आई तो बेटी की साईकिल और बैग वहीं पड़ा देख हैरान हो गई। उसने भैंसों को भी देखा तो भैंसे भी गायब थी। किशोरी की माँ ने बहुत आवाज लगाई लेकिन दूर- दूर तक बेटी नहीं दिखी तो माँ जंगल की ओर बेटी को ढूंढने भागी। जंगल मे काफी देर ढूंढने के बाद एक जगह पर बेटी को नग्न अवस्था मे पड़ी देखकर माँ के होश उड़ गए। माँ ने बेटी के कपड़े ठीक किए।

माँ ने जब बेटी से पूछा तो बेटी ने रोते हुए माँ को सारी आपबीती सुना दी। पीड़िता ने रोते हुए माँ को बताया कि आरोपी शेर मोहम्मद ने पहले भी उसके साथ जोर जबरदस्ती की थी। माँ ने किशोरी की बात सुनकर तत्काल पुलिस में शेर मोहम्मद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना की सूचना पाकर फौरन जंगल मे तलाशी अभियान चलाकर आरोपी बुजुर्ग शेर मोहम्मद को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को तलाशी में एक तमंचा और कुछ कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here