ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त। डॉक्टर ने जांच कर कार सवार क्लीनिक संचालक को मृत घोषित किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा।
काशीपुर: वसीम अहमद उम्र 31 वर्ष पुत्र शकील निवासी मोहल्ला फतेहगंज, थाना भोजपुर, जिला मुरादाबाद काशीपुर में मोहल्ला अल्ली खां की खालिक कॉलोनी में किराये पर रहा करते थे। कुछ समय पहले वह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे, लेकिन वर्तमान में वह अफजलगढ़ (बिजनौर) में बतौर डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे थे। मंगलवार की रात में करीब 12:30 बजे सूर्या पुलिस चौकी के पास काशीपुर की ओर से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी कार (UK 06 Y 9146) को बुरी तरीके से टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि वसीम गंभीर रूप से घायल हो गए। और उनकी कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पाते ही सूर्या चौकी के प्रभारी जगत सिंह शाही ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को कटवाकर काफी मशक्कत के बाद वसीम को घायल अवस्था में कार से बाहर निकाला और तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव से वसीम की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े- नैनीताल: रेप पीड़िता से संबंध व रिश्वत की मांग करने वाला थानेदार फंसा
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। परिवार वालो को भी पुलिस ने इत्तिला कर दिया था । हादसे के समय से ही ट्रैक्टर ट्राली चालक घटनास्थल से फरार है। पुलिस ने अज्ञात ट्रेक्टर ट्राली के चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके घर वाले ले गए।
परिवार में शोक की लहर
परिवार वालों का कहना है, वसीम बड़ा ही जिम्मेदार बेटा था घर का। काम के प्रति भी बड़ा ही मेहनती था। वसीम की शादी को अभी बस चार वर्ष ही हुए थे। उसकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। उनका कोई बच्चा नहीं है। परिवार वाले सभी लोगो में शोक का माहौल है।