B38B8329 D0AC 4BFF ABC6 A6EE58C179E2
B38B8329 D0AC 4BFF ABC6 A6EE58C179E2

काशीपुर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल(AHTU) और पुलिस ने बाजपुर रोड पर बने एक मॉल के कैफे में छापा मारा है। जहां पर संचालक समेत पांच युवकों और चार युवतियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ी गई चारों युवतियां अविवाहित बताई जा रही हैं। पुलिस फरार कैफे पार्टनर की तलाश में जुट गई है।

बता दें कि मंगलवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि काशीपुर के एक मॉल में बने बादशाह कैफे में संदिग्ध गतिविधियां लगातार चल रही हैं। इस पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, महिला एसआई रूबी मौर्या ने टीम के साथ बादशाह कैफे में छापा मारा। वहां पर चार युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने कैफे संचालक लालपुर कुंडा निवासी अयान उर्फ आशु समेत वहां मिले सभी युवक युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की निरीक्षक बसंती आर्य की अगुवाई में टीम भी मॉल पहुंच गई। टीम ने सभी कैफे में जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान अधिकतर कैफे संचालक शटर गिराकर वहां से भाग गए।

यह भी पढ़े- फर्जी डिग्री पर रुद्रप्रयाग का शिक्षक निलंबित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम प्रभारी बसंती ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अनैतिक देह व्यापार में संलिप्त होने की बात कबूल की है। बताया गया है कि मॉल में 15 से अधिक कैफे हैं। इन कैफों में गलत काम होने की काफी दिनो से शिकायत मिली रही थी। वहीं कैफे संचालकों को नोटिस लगातार भेजे जा रहे हैं। एएचटीयू प्रभारी की ओर से कैफे संचालक अयान उर्फ आशु, उसके पार्टनर कचनाल गुसांई निवासी इलियास, बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी सुहेल और जावेद, बागेश्वर निवासी भास्कर जोशी और भगतपुर मुरादाबाद निवासी विशाल के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम व धारा 294 में मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here