F327A84C B3FE 4926 A056 E0162582E47E
F327A84C B3FE 4926 A056 E0162582E47E

कटिहार- बिहार में अपराधिक घटनाएं तेजी से आए दिन बढ़ रही हैं। कटिहार जिले से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यहां एक 45 साल की महिला पर एक शख्स ने पहले उसके मुंह में पत्ते ठूंसे और फिर दोनों आखें फोड़ दीं। इस पूरी वारदात को उसने पीड़िता की 8 साल की बच्ची के सामने अंजाम दिया था। बच्ची चीखी-चिल्लाती रही और वो कहर बरपाता रहा। मासूम ने अपनी मां पर हुई दर्दनाक हमले की कहानी बयां की है।

बता दें कि यह खौफनाक क्राइम की घटना कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र इलाके की है। पीड़िता की 8 साल की बेटी रेखा ने बताया कि यह घटना बुधवार रात 12 बजे के आसपास की है। बच्ची ने बताया की गांव का ही शमीम नाम का युवक घर के दरवाजे पर आया और दीदी-दीदी कहकर पुकारने लगा। मां ने जब पूछा क्या काम है तो वह घर आने की जिद करने लगा। कहने लगा कि मुझे आपसे कुछ बात करनी है।

बच्ची ने बताया कि जैसे वह अंदर आया तो उसने मां के बाल पकड़ लिए और हमला कर दिया। जमीन पर गिरा दिया, इसके बाद उनके दोनों हाथ-पैर बांध दिए। फिर मुंह में पत्ता तोड़कर ठूंस दिया। मम्मी बुरी तरह चीख रहीं थी, छोड़ दो भैया…छोड़ दो लेकिन उसने एक नहीं सुनी। इसके पास पड़ी एक लकड़ी मां की आखों में घोंप दी और दोनों आखें फोड़ दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

यह भी पढ़े- एनसीबी की रिपोर्ट के बाद मुश्किलों में घिरी Rhea Chakraborty, सुशांत के परिवार ने भी दी प्रतिक्रिया

मां को तड़पता देख बच्ची ने गांव में अपने परिजनों को इसकी जानकरी दी। परिजन मौके पर पहुंच कर महिला को स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सदर अस्पताल में भी महिला की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि महिला का पति पिछले 6 दिन से किसी काम के चलते बाहर गया है। इसी का फयदा उठाकर पत्नी पर हमला किया गया है। हालांकि अभी तक इस विवाद के पीछे की वजह का पता नहीं चला है। फिलहाल घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपी हमारी हिरासत में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here