9C9A3A7F 6F6D 4C38 8CA6 12BA2CDCAE91
9C9A3A7F 6F6D 4C38 8CA6 12BA2CDCAE91

उत्तराखंड राज्य के देवप्रयाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बद्रीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां केदारनाथ से हरिद्वार जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। वहीं इस हादसे के चपेट में आकर एक तीर्थयात्री की मौत हो गई है और 20 अन्य यात्री घायल हो गए है। इसके साथ ही बताया जा रहा है की बस चालक शराब पीकर बस चला रहा था। जिसके चलते यह हादसा हुआ। सभी घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है।

यह दुर्घटना सोमवार, 18 जुलाई की शाम करीब पांच बजे ऋषिकेश- बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला के समीप हुई। महाराष्ट्र के रायगढ़ नवी मुंबई से आए 33 श्रद्धालुओं का समूह 15 जुलाई को हरिद्वार स्थित एक निजी परिवहन कंपनी की बस से बाबा केदारनाथ के धाम दर्शन करने के लिए गया हुआ था। वह सोमवार की सुबह करीब नौ बजे वापिस हरिद्वार के लिए चले। देवप्रयाग में एक बार बस चालक ने खाना खाने के लिए बस रोकी। जिसके बाद वह आगे की यात्रा के लिए बढ़े तो बस चालक तेज गति से बस चलाने लगा।

यह भी पढ़े- देहरादून: महज तीन हजार रुपये के लिए हैवान बने दोस्त, बेरहमी से हत्या कर गड्ढे में दबाया था शव

बस में बैठे तीर्थयात्रियों ने चालक का असामान्य व्यवहार देखते हुए उसको कुछ देर बस रोकने की सलाह दी, लेकिन वह उनकी बिल्कुल ना माना। तीर्थयात्रियों ने बताया कि चालक के मुंह से शराब की अधिक बू आ रही थी। यह महसूस करने के बाद उन्होंने उसे गाड़ी रोकने को कहा, पर वह सुनने को तैयार नहीं हुआ। कुछ दूरी पर कौड़ियाला में बस असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रायगढ़ पनवेल नवी मुंबई महाराष्ट्र निवासी संदेश भगत (25) के रूप में हुई है। वहीं घायलों में शिवनाथ पाटिल (53), रसीता देवी (50), अश्वनी (36), तनय पाटिल (17), ऋतिक (32), संजना पाटिल (40), पंकज (24 ), रतिक (22), पंकज मातरे (24), ओछला (63), नीतू (36), श्रीकांत पाटिल (36), सचिव (33) व बादल (26) शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here