उत्तराखंड राज्य से एक बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है। जहां बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के कौडियाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
इस मामले में जानकारी देते हुए SDRF ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि मुनिकीरेती थाना से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है, जो सीधे नदी में जा गिरी।
यह भी पढ़े- ब्यासी: ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार खाई में गिरी, एक तीर्थयात्री की मौत, तीन घायल
लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का जल स्तर काफ़ी ज्यादा बढ़ गया है। जिसके चलते कार दिखाई नहीं दे रही है। सूचना पर पुलिस व SDRF ब्यासी की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही अभी तक यह जानकारी भी हाथ नहीं लगी है कि कार कहां से कहां जा रही थी व उसमें कितने लोग सवार थे। SDRF डीप डाइविंग टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।