केदारनाथ हेली सेवा के दूसरे चरण में 21 मई से एक जून तक के लिए बुकिंग प्रारंभ की गई है।
उत्तराखंड की चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है। चार धाम में से एक धाम केदारनाथ धाम यात्रा की 6 मई से शुरू होगी। यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली कल 2 मई को ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर से सुबह 9 बजे रवाना होगी। और प्रथम रात्रि प्रवास विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में करेगी।
इसके साथ ही केदारनाथ के लिए हेली सेवा की दूसरे चरण की बुकिंग आज 1 मई से शुरू हो गई है। जिसमें की 21 मई से एक जून तक के लिए टिकट बुकिंग होगी। इसके लिए उकाडा प्रथम चरण में 20 मई तक की हेली टिकट की बुकिंग कर चुका है। अब दूसरे चरण में 21 मई से एक जून तक के लिए बुकिंग प्रारंभ की गई है।
यह भी पढ़े- तिमुंडिया मेला: जोशीमठ के नरसिंह देवता मंदिर में आयोजित हुआ पौराणिक मेला
GMVN (गढ़वाल मण्डल विकास निगम) की एमडी स्वाति भदौरिया ने बताया कि बुकिंग GMVN की अधिकारिक वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ से ही होगी। पहले चरण में 3546 टिकटों के साथ कुल 15007 यात्री हेली सेवा की बुकिंग कर चुके हैं।