Kedarnath News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट पौराणिक परंपरा के अनुसार मंगलवार सुबह 6:15 मिनट पर आगामी छह महीने के लिए भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इस शुभ अवसर पर दस हजार से भी अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस साल वहां नहीं पहुंच सके।

यह भी पढ़े- Kedarnath News: फूलों से सजा बाबा का दरबार, बाबा केदार की डोली पहुंची अपने धाम

Kedarnath News: बिना पंजीकरण कराए केदारनाथ जा रहे यात्रियों को श्रीनगर में रोका

रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरआई) की ओर से केदारनाथ में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ऐसी एहतियात के तौर पर चार धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में पुलिस प्रशासन ने यात्रियों को रोककर इसकी जानकारी दी।

सोमवार को श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने महिला थाना के पास बड़ी संख्या में केदारनाथ यात्रा पर जा रहे यात्रियों को डीजीआरई की ओर से दी गई केदारनाथ में भारी चेतावनी के बारे में अवगत करवाया। साथ ही जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर सघन चेकिंग भी की जा रही है। जिन यात्रियों के पास यात्रा का ऑनलाइन पंजीकरण व होटल की बुकिंग हो गई है, उन्हे ही श्रीनगर से आगे भेजा जा रहा है, लेकिन जिन यात्रियों के पास ना तो यात्रा का पंजीकरण है और न हीं होटल बुकिंग है तो उन्हें श्रीनगर में ही रोका जा रहा है। साथ ही अपील की जा रही है कि मौसम खुलने तक वे वही रूके रहे। वही यात्रियों का कहना है कि उन्हें ऑनलाइन होटल बुकिंग करने की कोई जानकारी ही नहीं थी।

यह भी पढ़े- केदारनाथ मंदिर: उत्तर दिशा से महादेव का निमंत्रण आया है

घंडियाल देवता की यात्रा केदार को रवाना

घंटाकर्ण मंदिर समिति के और से घंडियाल देवता की देवरा यात्रा केदारनाथ के लिए रवाना हुई। सोमवार को यात्रा का विधिवत शुभारंभ देववान देवगढी से हुआ। इस दौरान पुजारियों ने घड़ियाल देवता की विधिवत पूजा अर्चना के बाद निशाण यात्रा के लिए निकालें। देव यात्रा पैदल मार्ग से होते हुए 27 अप्रैल को भगवान केदार के दर्शन करेगी। यात्रा में समिति के महासचिव उमेद मेहरा, वाहन प्रभारी धर्म सिंह वर्तवाल भरत वालों विजेंद्र सिंह आदि श्रद्धालु मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here