Khesari Lal Yadav New Song : खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘टिकुलिया मारे जान’ का धमाकेदार टीजर आउट, सुनकर मिजाज हो जाएगा रंगीन

Khesari Lal Yadav New Song : भोजपुरी में रोज कई तरह के गाने रिलीज होते रहते हैं. लेकिन कुछ स्टार ऐसे हैं जिनके गाने फैंस ज्यादा सुनना और देखना पसंद करते हैं. इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव का नाम शुमार है. जिनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगता है. बता दें कि फैंस इन्हें ट्रेंडिंग स्टार (Trending Star) भी कहते हैं.

खेसारी के गाने में कॉमेडी से लेकर रोमांस तक का तड़का लगा होता है. उनका उलग अंदाज फैंस को काफी पसंद भी आता है. एक बार फिर खेसारी (Khesari Lal Yadav Song ) का नया गाना घमाला मचाने आ रहा है.

अगर आप भी खेसारी का नया गाना सुनना और देखना चाहते हैं तो आप अनंता म्यूजिक वर्ल्ड पर जाकर सुन सकते हैं. खेसारी लाल यादव का नया गाना टिकुलिया मारे जान Tikuliya Mare Jaan कल यानी 2 सितंबर को रिलीज होने वाला है. इस गाने को टुनटुन यादव ने लिखा है. इसको खेसारी और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इसमें खेसारी का नया लुक भी आपको देखने को मिलेगा. ये गाना 2 सितंबर सुबह 6:30 बजे अनंता म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा.

रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

इस गाने में रोमांस के साथ ही हल्की कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा. अगर आप भी भोजपुरी गाने के शौकिन हैं तो आप ये गाना जरूर सुने. जिससे सुनने के बाद आपका मिजाज रंगीन हो जाएगा. इस वीडियो का टीजर भी आउट हो गया है. जिसे सिर्फ 11 घंटे में ही 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अब देखने ये दिलचस्प होगा कि खेसारी लाल यादव का ये गाना दर्शकों के कितना पसंद आता है. साथ ही यह गाना ट्रेंड कर पाता है कि नहीं ये तो आने वाले टाइम में ये पता चलेगा.

https://www.youtube.com/watch?v=RX6D0TyV2vU

यूपी-बिहार में पॉपुलर हैं खेसारी के गाने

खेसारी लाल यादव के गाने यूपी-बिहार में खूब पॉपुलर हैं. एक्टर के गाने पर पैंस झूमकर नाचते हैं. फिल्म, सिंगिंग, एक्टिंग और सादगी के अलावा खेसारी अपनी डांसिंग स्किल के लिए भी जाने जाते हैं. उनके डाांस करने का स्टाइल ही अलग हैं. खेसारी के डांस के आगे लड़कियां भी चाय कम पानी नजर आती हैं.

Leave a Comment