KKR VS RCB: Andre Russell पहली बॉल पर हुए आउट

0
86

KKR VS RCB: दो बार की विजेता Kolkata Knight Riders टीम के शानदार व जाने- माने खिलाड़ी Andre Russell आते ही पहली बॉल पर हुए आउट। Russell से पूरी टीम को उम्मीद थी परन्तु आज उनका दिन अच्छा नहीं रहा और विराट कोहली ने उनका कैच पकड़ा।

आज पूरे चार साल बाद ईडन गार्डन्स में IPL मैच हुआ है। जहां 2 जबाज़ टीमों के बीच जंग(KKR VS RCB) छिड़ी। एक तरफ़ कोलकाता की Kolkata Knight Riders तो वहीं दूसरी तरफ़ बैंगलोर की Royal Challengers Bangalore टीम। लगभग चार साल के बाद आज Kolkata Knight Riders अपने घर में मुकाबला खेल रही है। वहीं, इस ख़ास अवसर पर टीम के मालिक शाहरुख खान भी अपनी टीम का साथ देने के लिए स्टेडियम में मौजूद है। आपको बता दें की ईडन गार्डन्स में Kolkata Knight Riders ने अपना आखिरी मैच 28 अप्रैल, 2019 को खेला था।

यह भी पढ़े- Shikhar Dhawan IPL: Punjab Kings के कप्तान ने खेली कप्तानी पारी

इसके साथ ही आज Kolkata Knight Riders के लिए उनके बेहतरीन खिलाड़ी तथा अफ़ग़ानिस्तान के खिलाड़ी Rahmanullah Gurbaz ने शानदार पारी खेली और अपनी टीम के लिए पूरे 57 रन बनाए एक धुआ- धार पारी खेलकर।

वहीं, KKR टीम के दूसरे शानदार बल्लेबाज़ Shardul Thakur ने भी आज अच्छी पारी खेली और अपनी टीम को आगे ले जाने में मदद की। Shardul Thakur ने पिच पर आते ही पूरा गेम ही बदल दिया और एक के बाद एक काउंटर अटैक RCB को दिये। अगर आज Shardul Thakur और Rahmanullah Gurbaz ऐसी शानदार पारी ना खेलते तो आज कोलकाता की टीम के 100 रन भी पूरे ना हो पाते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here