C10E7381 7308 4050 B4B7 9F27602AC06E
C10E7381 7308 4050 B4B7 9F27602AC06E

Laksar: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मंगलवार, 23 अगस्त रात चोरों ने लक्सर(Laksar) के दाबकी गांव में चोरी की वारदात को दिया अंजाम। रात में चोरों ने धावा बोला और सभी चोर एक के बाद एक करके पूरे 9 घरों में घुसे और लाखों की नगदी तथा सोने व चांदी के गहने भी चुराकर भाग गए। जब एक ग्रामीण की नींद खुली तो चोरों ने उसके सिर पर चोट मार दी। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची लक्सर पुलिस चोरों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

इसके साथ ही कुछ दिन पहले भी चोरों ने लक्सर के महेसरी गांव के प्रमोद, महीपाल और पवन नामक ग्रामीणों के घर में घुसकर काफी सामान व नगदी चोरी की थी। वहीं मंगलवार रात को चोरों ने महेसरी से सटे दाबकी कलां गांव को अपना निशाना बनाया। आधी रात में चोर एक-एक करके गांव के रामपाल, गिरिवर सिंह, डिम्पल, राजकरण, मांगेराम, संदीप, ललित कुमार, वेदपाल और संजय के घर में घुसे और लाखों रुपये की नगदी तथा सोने, चांदी के गहने उठा लिए।

इस चोरी की वारदात के दौरान आंगन में सो रहे वेदपाल के घर से नकदी के साथ ही महिलाओं के सोने, चांदी के गहने लेकर चंपत हो गए। वहीं डिम्पल व मांगेराम के घरों में सो रही महिलाओं के कान के कुंडल भी चोर ले गए। वेदपाल के घर में चोरी के दौरान जब आंगन में सो रहे वेदपाल की नींद खुली तो उसने मकान के गेट के पास किसी को खड़ा देखा। जिसके बाद वेदपाल उसे पकड़ने के लिए उसकी ओर भागा, इस बीच पीछे से दूसरे चोर ने किसी भारी चीज से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वेदपाल के सिर में चोट लगी और वह वहीं गिर गया। जिसके बाद तुरन्त चोर वहां से भाग गए।

यह भी पढ़े- Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission: धामी का बड़ा फैसला, धांधली वाली सभी परीक्षाएं होंगी रद्द

इस घटना के बाद सभी गांव के लोग इकट्ठे हुए और संदिग्ध हालत में घूम रहे गांव के ही एक व्यक्ति को पकड़ लिया। इसी दौरान लक्सर पुलिस भी गांव में पहुंच गई थी। और ग्रामीणों ने पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि चोरों के बाबत जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही पकड़े गए व्यक्ति से भी पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here