16956683 9CAF 43B1 A96D F6682D820591
16956683 9CAF 43B1 A96D F6682D820591

आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी(Lalit Modi) बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी। आईपीएल में भ्रष्टाचार के बाद ललित मोदी(Lalit Modi) ने 2010 में भारत छोड़ दिया था। भारत सरकार उन्हें वापस लाने की कोशिश कर रही है। वहीं 46 साल की सुष्मिता मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह कई हिट फिल्में भी दे चुकी हैं। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मचा हल्ला

56 साल के ललित ने जैसे ही अपने रिलेशनशिप का ऐलान मिस यूनिवर्स सुष्मिता के साथ किया तब से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। कई लोगों ने इसका मजाक बनाते हुए लिखा है कि ‘कौए के हाथ लगी जलेबी’ व कईयों ने ‘भाड़ में जाओ’ कहा है। इन दोनों के रिलेशन पर जमकर रिएक्शन्स आ रहे हैं व भरपूर मजाक उड़ाया जा रहा है।

जानिए कौन हैं ललित मोदी

ललित मोदी आईपीएल के संस्थापक हैं। आईपीएल उन्हीं की देन है। और साथ ही वह आईपीएल के पहले चेयरमैन भी रहे हैं। ललित करीब तीन साल तक आईपीएल के कमिश्नर पद पर भी रहे हैं। साथ ही उन्होंने टी20 चैम्पियन्स लीग के चेयरमैन का पद भी संभाला है। और उसके बाद वह बीसीसीआई के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। आईपीएल में भष्टाचार के बाद ललित मोदी ने 2010 में भारत छोड़ दिया था। सरकार उन्हें वापस लाने की लगातार कोशिश कर रही हैं।

यह भी पढ़े- क्या Katrina Kaif सच में प्रेग्नेंट हैं?

शादी पर भी रखी साफ बात

ललित मोदी ने लिखा, “क्लैरिटी के लिए बता दूं कि हम दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। अभी शादी नहीं की है। हां, लेकिन जल्द ही ऐसा कर सकते हैं।” इसके साथ ही ललित मोदी(Lalit Modi) ने सुष्मिता सेन संग कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here