27E89506 F70D 4FDD B06D 92C977DD18CD
27E89506 F70D 4FDD B06D 92C977DD18CD

Lalu Prasad Yadav की बेटी ने कहा “भगवान का रूप है पापा, कुछ भी कर सकती हूं”

लालू यादव(Lalu Prasad Yadav) का सिंगापुर में चल रहा किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल हो गया है। ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। यह सब जानकारी लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए दी है। आपको बता दें की लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है। रोहिणी आचार्य और लालू यादव दोनों स्वस्थ हैं।

रोहिणी: “पापा के लिए कुछ भी कर सकती हूं”

Lalu Prasad Yadav किडनी समेत कई सारी बीमारियों से पीड़ित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर माह में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टर्स ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी। जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता को अपनी किडनी दान करने की बात कही थी। बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया था कि वह पिछले कई सालों से किडनी की बीमारियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित अपने पिता की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान करेंगी।

यह भी पढ़े- जिम ट्रेनर पर आया बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani का दिल

रोहिणी ने ट्वीट करते हुए कहा था- “मेरा मानना ​​​​है कि यह सिर्फ एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है। जो मैं अपने पिता को देना चाहती हूं। मैं अपने पापा के लिए कुछ भी कर सकता हूं। आप सभी प्रार्थना करें कि सब कुछ ठीक हो जाए और पापा फिर से आएं और फिर से लोगों की आवाज को उठाएं। एक बार फिर शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। “

जब लालू प्रसाद यादव(Lalu Prasad Yadav) का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ तो इस दौरान तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती सिंगापुर में ही मौजूद हैं। इतना ही नहीं लालू यादव के करीबी सहयोगी भोला यादव और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी सिंगापुर में ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here