गोरखपुर मामले में महिला से रेप करने के आरोप में एक वकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गोरखपुर के रामगढ़ताल की स्थानीय पुलिस ने महिला को ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने के आरोप में, वकील को रविवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया तथा वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। अपने पति से तलाक लेने के लिए उसने कोर्ट में मुकदमा दायर कर रखा है। इस मुकदमे की सुनवाई करने के लिए महिला ने दीवानी कचहरी के अब्दुल वहाब नाम के एक वकील से मुलाकात की। महिला द्वारा एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि वकील मुकदमे के सिलसिले में परामर्श लेने के लिए घर पर आने जाने लगा। वकील ने धोखे से महिला के खाने-पीने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर उस महिला का यौन उत्पीड़न करने के साथ-साथ ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो भी बनाई।
यह भी पढ़े- अलीगढ़: बहन की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
अब्दुल वहाब ने महिला को वीडियो के द्वारा ब्लैकमेल करके कई बार दुष्कर्म किया। वकील ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कहां कि किसी को कुछ पता नहीं चलना चाहिए। जब महिला ने गर्भ ठहरने पर इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी तथा जबरदस्ती गर्भपात भी कराया।
वकील ने महिला की वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देते हुए उसके साथ जबरन निकाह किया, तथा उसे धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया। महिला ने बताया कि उसे जबरदस्ती मांस खाने के लिए भी मजबूर किया गया। एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तथा इसकी तहकीकात के लिए केस को रामगढ़ताल थाने में भेज दिया गया। मामले की जांच करते हुए रामगढ़ताल पुलिस द्वारा आरोपी वकील अब्दुल वहाब को रविवार को गिरफ़्तार कर लिया गया।