5C9C4FCF 28CB 4A79 A2C9 6266A29EAD2C
5C9C4FCF 28CB 4A79 A2C9 6266A29EAD2C

लखनऊ के गुडंबा स्तिथ इंटीग्रल विश्वविद्यालय के एमबीबीएस के छात्र ने गुरुवार रात खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र को अपने कमरे में फंदे से लटकता देख साथियों ने हॉस्टल वार्डन को सूचना दी। छात्र की उम्र 26 वर्ष बताई जा रही है और नाम अभिषेक बताया जा रहा है। अभिषेक दादर हरियाणा का बताया जा रहा है। जो होस्टल में रहता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र को इमर्जेंसी में पहुंचाया, जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में सभी छात्र और हॉस्टल के स्टाफ व कॉलेज प्रबंधक से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी सुसाइड करने की वजह नहीं पता चली।

यह भी पढ़े- PUBG: वीडियो गेम की लत से एक नाबालिग बच्चे ने अपनी माँ को उतारा मौत के घाट

लखनऊ की इंटीग्रल युनिवर्सिटी के होस्टल में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हरियाणा में स्थित दादर निवासी अभिषेक ने गुरुवार की रात को आत्महत्या कर ली। पुलिस को छात्र के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस ने मृतक छात्र के परिवार को सूचना दे दी है। वहीं पुलिस ने शव को पो्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कारवाई करने के साथ जांच – पड़ताल में जुट गई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो निकलेगा, उसी के आधार पर पुलिस आगे की करवाई करेगी। रिपोर्ट्स से पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here