FF29009D DF51 4ABE A3A7 7C03B79B3DB4
FF29009D DF51 4ABE A3A7 7C03B79B3DB4

बबलू पुत्र श्यामलाल निवासी डुमनपुरी, खानपुर, लक्सर ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अवैध संबंध पता चला है। आरोपी ने खुद फोन करके पुलिस को खबर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। और इसके साथ ही शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खानपुर थाना क्षेत्र के डुमनपुरी गांव के रहने वाले बबलू पुत्र श्यामलाल ने शनिवार रात अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बबलू को काफी समय से अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी गैर मर्द से नाजायज संबंध हैं। पत्नी ने लाख सफाई दी लेकिन बबलू ने उसकी एक भी बात पर यकीन नही किया। शनिवार रात को भी इस बात को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया। बबलू गुस्से में आग बबूला हो गया था। जिसके बाद उसने पत्नी सुशीला (35) की चुन्नी का फंदा बनाकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

यह भी पढ़े- काशीपुर: 4 साल से कर रहा था महिला का शारीरिक शोषण, कोर्ट के आदेश पर पति समेत 4 पर किया मुकदमा दर्ज

बबलू रात भर चुपचाप अपनी पत्नी के शव के पास बैठा रहा और रविवार सुबह 8:30 पर पुलिस को फोन करके सूचना दी कि उसने किसी पारिवारिक विवाद के चलते तहस में आकर रात के समय अपनी पत्नी सुशीला की हत्या कर दी। सूचना पाते ही खानपुर एसओ अरविंद रतूड़ी पुलिस बल के साथ डुमनपुरी गाँव पहुँच गए। उन्होंने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि शव की गला घोंटकर हत्या की गई है। शव के गले में चुन्नी का फंदा बंधा हुआ था। जानकारी पाकर लक्सर थाना के सीओ हेमेंद्र सिंह भी गाँव पहुंच गए, और घटना स्थल की बारीकी से जाँच करने लगे। पुलिस का मानना है कि अवैध संबंधों के शक में बबलू ने पत्नी की हत्या कर दी। उसी समय सुशीला के मायके से उसका भाई व उसके पिता भी घटनास्थल पर पहुंचे। भाई व पिता की सहमति लेकर ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। एसओ ने आगे बताया कि मृतक सुशील के भाई की तहरीर दिए जाने के बाद मुकदमा लिखा गया और बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here