D5D7009F 8D83 4467 B651 299CD20BEEF2
D5D7009F 8D83 4467 B651 299CD20BEEF2

महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी शिवाजी पाटील भाई साइकिल से केदारनाथ पहुंचे। वह इन दिनों चारधाम की यात्रा कर रहे हैं। बीते छह माह से ऑल इंडिया राइड मिशन पर निकले शिवाजी साइकिल से अभी तक 12000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शिवाजी देशभर में साइकिल से भ्रमण कर रहे हैं। बीते शनिवार को साइकिल से वह 16 किलोमीटर पैदल मार्ग से केदारनाथ पहुंचे। इस दौरान कई जगह पर शिवाजी ने साइकिल को कंधे पर भी रखा। रविवार को बाबा केदार के दर्शन कर साइकिल से गौरीकुंड पहुंचकर गंगोत्री के लिए रवाना हो गए।

उन्होंने बताया कि वह अभी तक महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश व हरियाणा भ्रमण कर चुके हैं। चारधाम की यात्रा पूरी करने के बाद वह हिमांचल होते हुए लद्दाख, कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य का भ्रमण करेंगे। यात्रा का उद्देश्य देश की संस्कृति और सभ्यता को जानने के साथ लोगों से मिलना है।

केदारनाथ में बारिश के साथ गिरी बर्फ:

केदारनाथ में दोपहर से रुक-रुककर बारिश के बीच बर्फ की फुहारें भी गिरी। इस दौरान चारों तरफ हल्का कोहरा भी छाया रहा, जिससे हेलीकॉप्टर सेवा बार-बार बाधित होती रही।

यह भी पढ़े- चारधाम यात्रा: सात और तीर्थयात्रियों की मौत

रविवार को केदारनाथ में दोपहर से बादल छाने के साथ हल्की बारिश हुई। लगभग आधे घंटे बाद मौसम में सुधार हुआ। लेकिन पुनःअपराह्वान 3:00 बजे से बारिश शुरू हो गई। कई बार बर्फ की फुहारे गिरती रही। उधर भैरव नाथ मंदिर की पहाड़ियां, वासुकीताल क्षेत्र, दुग्ध गंगा और चोराबाड़ी के ऊपरी तरफ जमकर हिमपात हुआ है। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया की यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था की जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here