1426569 h aaa8ec20c325
1426569 h aaa8ec20c325

Malaika Arora Show: काफी टाइम से बड़े पर्दे से दूर रहने वाली बॉलीवुड एक्सट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में ओटीटी पर धमाकेदार वापसी की है। मलाइका के मच अवेटेड शो Malaika Arora Show मूविंग इन विद मलाइका का दर्शकों को बेहद बेसब्री से इंतजार था। वहीं शो के पहले एपिसोड में मलाइका ने फराह खान को बतौर गेस्ट इनवाइट किया था।

फराह खान से बात करते हुए मलाइका ने अपनी लाइफ के कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। इन दौरान मलाइका ने अपने रिलेशनशिप से लेकर लव लाइफ और सोशल मीडिया की ट्रोलिंग पर बात करते हुए पर्सनल लाइफ के कई मूमेंट्स साझा किए हैं।

मलाइका के इस शो पर फैंस का मिक्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में शो के दौरान मलाइका के मुश्किल दिनों की बातें सुनकर कुछ लोगों को शो काफी दिलचस्प लगा है। तो वहीं मूविंग इन विद मलाइका की रिलीजिंग के बाद सोशल मीडिया पर मलाइका के शो से जुड़े कई मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। जिनमें सोशल मीडिया यूजर्स मलाइका का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- जिम ट्रेनर पर आया बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani का दिल

इसी कड़ी में एक यूजर ने लिखा कि, तमाशा मूवी देखने के बाद अब मूविंग इन विद मलाइका- किसने लिखी है ये स्क्रिप्ट। तो वहीं दूसरे यूजर ने मलाइका के शो को फेक बताते हुए कहा कि, किता मनगढ़ंत शो है, सबकुछ नकली है। इसके अलावा भी मूविंग इन विद मलाइका शो की पिक्चर्स के साथ सोशल मीडिया पर कई मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं।

मलाइका के शो को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ खास रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिल रहा है। दर्शकों के अनुसार मूविंग इन विद मलाइका एक फैब्रिकेटेड शो है, जोकि पूरी तरह से पीआर बेस्ड लग रहा है।

हालांकि ओटीटी पर शो का सिर्फ एक एपिसोड ही रिलीज हुआ है। अब आने वाले कई एपिसोड्स में मलाइका अलग-अलग सेलेब्स के साथ बात करती नजर आएंगी। वहीं खबरों की मानें तो मलाइका के बेटे अरहान भी शो में बतौर गेस्ट शिरकत करेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि, पर्सनल लाइफ के सीक्रेट्स शेयर करके मलाइका फैंस को कितना इम्प्रेस कर पाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here