G 20 Summit: आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत दुनिया के सबसे बड़े आर्थिक समूह G 20 ग्रुप का अध्यक्ष बन चुका है। 1 दिसंबर से भारत ने औपचारिक रूप से G 20 Summit के अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए चीन पर दवाब बनाने की हिदायत दी है।
बता दें कि, अध्यक्ष के रूप में भारत अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में सम्मेलन की तैयारी के लिए प्रधानमंत्री ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत भारतीय सियासत के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। ऐसे में बैठक के दौरान खरगे ने पीएम मोदी को सम्मेलन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- Congress: 7 दिसंबर से शुरू होगा ससंद का शीतकालीन सत्र, इन प्रमुख मुद्दों पर आवाज उठाएगी कांग्रेस
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को जी-20 की अध्यक्षता संभालने की बधाई देते हुए कहा कि, इस नेतृत्व का फायदा भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता हासिल करने के लिए करना चाहिए। साथ ही पीएम मोदी को अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके जी-20 के मंच से चीन को भारत की सीमा से घुसपैठ खत्म करने का दबाव बनाना चाहिए। वहीं खरगे ने पीएम मोदी से रूस-यूक्रेन युद्ध पर विराम और यूक्रेन में शांति बहाली के प्रयासों को जारी रखने की भी बात कही है।
इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से विश्व मंच पर भारत की स्थिति मजबूत करने की गुजारिश की है। वहीं खरगे ने बौतर अध्यक्ष भारत को जी-20 के मंच से आतंकवाद, भारतीयों के लिए अमेरिकी वीजा हासिल करने में 900 दिनों की प्रतीक्षा अवधि घटाने, दुनियाभर में भारतीय छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी जिक्र किया है। साथ ही खरगे ने जलवायु संकट के मुद्दे को भी केंद्र में रखते हुए जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी से जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए विकासशील देशों से मुआवजा हासिल करने की भी सिफारिश की है।