032431B7 CCD2 4CA0 BF6D BEEA22EB0679
032431B7 CCD2 4CA0 BF6D BEEA22EB0679

बागेश्वर: राज्य में लगातार गुलदारों का आतंक सुर्खियों में है। पौड़ी गढ़वाल के बाद अब बागेश्वर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गुलदार रात के अंधेरे में एक घर में घुस गया और एक बुज़ुर्ग महिला को अपने जबड़ों में दबाकर घर से घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया। गांव के खेतों में सुबह वृद्धा का छिन्न- भिन्न शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। इससे पहले पौड़ी ज़िले से ऐसी ही दिल दहलाने वाली खबर आई थी, जहां पांच साल के नन्हे से बच्चे को घात लगाकर गुलदार ने अपना शिकार बनाया था। बाद में इस बच्चे का शव भी अगले दिन गांव से पास जंगल के मुहाने पर मिला।

बागेश्वर में एक 70 वर्षीय वृद्धा गांगुली देवी रात का खाना पीना खाकर अपने घर में सोने की तैयारी कर रही थी। तभी अचानक एक गुलदार घर के भीतर आ गया और गांगुली देवी पर झपटा मार दिया। जिसके बाद गुलदार उसे घर के अंदर से घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया। बागेश्वर के अशू बोहाला गांव की इस घटना की जानकारी लोगों को सुबह के समय तब हुई जब खेतों की तरफ जाने पर उन्हें शव दिखाई दिया। महिला का शव मिलते ही लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। गांगुली देवी घर में अकेली रहती थी। अब इस घटना के बाद से आसपास के तमाम गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है और वन विभाग की टीम उस गुलदार को खोजने के लिए योजना बना रही है।

यह भी पढ़े- Pauri: मां के सामने ही उसके पुत्र को उठा ले गया गुलदार

वहीं इससे ठीक एक दिन पहले पौड़ी जनपद के पैठाणी गांव में एक 5 वर्षीय बच्चे को गुलदार ने निवाला बना लिया। गुरुवार देर शाम जब बच्चा अपनी मां के साथ गौशाला में गया हुआ था, तो तभी अचानक से घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। रात भर ढूंढने के बाद शुक्रवार सुबह बच्चे का आधा खाया हुआ शव जंगल में मिला। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम है, और साथ ही पूरे इलाके में दहशत बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here