4AEC7338 334C 41B4 8E7E D5A3409793D1
4AEC7338 334C 41B4 8E7E D5A3409793D1

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर(Manglaur) कोतवाली इलाके से एक अजब- गजब मामला सामने आया है। जहां बेटी की शादी के 10 दिन पहले ही एक माँ अपने प्रेमी संग घर से भाग गई। इतना ही नहीं, प्रेमी संग भागने से पहले महिला बेटी की शादी की लिए तैयार किए गए जेवरात भी साथ ले गई। यह पूरा मामला उस वक्त उठा जब परिजन पुलिस थाने पहुँचे।

दरअसल, मंगलौर(Manglaur) कोतवाली इलाके की एक 38 वर्षीय महिला अपनी बेटी की शादी की तैयारियों के बीच ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसके साथ ही शादी के लिए घर में रखें लाखों रुपये के जेवरात भी ले गई। बताया जा रहा है की वह महिला और युवक किसी कंपनी में एक साथ कम करते थे।

आपको बता दें की महिला के पति का एक साल पहले ही देहांत हो गया था। महिला का एक बेटा और 3 बेटी है। महिला की बड़ी बेटी का विवाह 14 दिसंबर को होने जा रहा था। जिसके चलते घर में शादियों की तैयारी जोर- शोर से चल रही थी। मेहमानों का आना जाना भी शुरू हो गया था। अधिकतर रिश्तेदार के यहां शादी का निमंत्रण भी भेजा जा चुका है। शनिवार की रात को महिला अपने परिवार को छोड़कर अचानक से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

यह भी पढ़े- जिम ट्रेनर पर आया बॉलीवुड एक्ट्रेस Disha Patani का दिल

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मंगलौर कोतवाली के एसएचओ राजीव रौथान ने बताया की युवक और महिला शनिवार रात में फरार हुए थे। इसके साथ ही वह अपनी बेटी की शादी के लिए बनाए गए जेवरात भी लेकर भागी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here