Uttar Pradesh में प्रयागराज के पड़ोसी कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां ब्लैकमेलर की धमकियों से तंग आकर महज़ 17 साल की लड़की फांसी के फंदे पर झूल गई। लेकिन इससे पहले उसने आरोपी को सजा दिलाने की पूरी तैयारी कर ली थी।
दरअसल पिड़ीरा गांव की एक नाबालिग किशोरी को कलीम नाम के आरोपी ने प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसके बाद से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बीते 2 साल से आरोपी उसका शोषण कर रहा था। ऐसे में जब मासूम किशोरी के पास उस दरिंदे से बचने का कोई रास्ता ना मिला तो उसने अपनी जान देने का फैसला किया और फांसी के फंदे पर झूल गई।
इस घटना के दौरान युवती के घर पर कोई मौजूद नहीं था। वहीं जब पड़ोसियों को आहट मिली तो वह लड़की के घर में पहुंचे। जहां लड़की फांसी के फंदे पर लटकते देख सबकी रूह काँप गई।
यह भी पढ़े- Meerut: इटावा की महिला हुई लापता
कुछ देर बाद जब लड़की के घर वाले भी मौके पर पहुँचे तो उन्होंने देखा कि लड़की ने अपने दोनों पांव और दोनों हाथों पर लिख रखा था कि ‘कलीम के कारण मेरी मौत हुई है’। वहीं लड़की की सांसें अभी भी चलती देख तुरन्त उसको कौशाम्बी के जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। अब लड़की को प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
वहीं दूसरी ओर कौशांबी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की बात कही है। लेकिन कौशांबी के करारी थाने की पुलिस के रवैया को देख लगता है कि वह इस मामले को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। क्योंकि 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वह आरोपी की गिरफ्तारी नहीं दिखा पाई है। जबकि लड़की ने फांसी लगाने से पहले साफ तौर पर लिखा था कि उसकी मौत का जिम्मेदार कलीम ही होगा।