D1133CAB 7F3A 448C 8B84 6E58E07C7DEA
D1133CAB 7F3A 448C 8B84 6E58E07C7DEA

नैनीताल क्षेत्र में अजीब किस्म की चोरी का मामला आया। लोग जब सुबह कार स्टार्ट करने लगे तो कार स्टार्ट नही हुई। चेक करने पर पता चला बैटरी गायब थी। चोरों ने करीब 20 खड़े वाहनों की बैटरी चुरा ली । लोगो में हैरानी का माहौल। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नैनीताल व ज्योलिकोट में चोरों द्वारा अजीब किस्म की चोरी का वाक्या सामने आया है। विकास जोशी ने बताया कि जब सुबह घर से बाजार जाने के लिए निकले, तब उनकी गाड़ी स्टार्ट नही हो रही थी। काफी मशक्कत के बाद जब बोनट खोलकर देखा तो गाड़ी में बैटरी नहीं थी। उनको देखकर आस पास के लोगो ने भी अपनी अपनी गाड़ी चेक की, उनकी गाड़ियों में से भी बैटरी गायब थी। करीब 1 दर्जन गाड़ियों से बैटरियाँ गायब थी। बताया जा रहा है कि शेरवुड क्षेत्र में रहने वाले लोगो के घरों में पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से लोग गाड़ी बाहर ही खड़ी करते हैं।

चोरी की इतनी बड़ी घटना हो जाने की वजह से वाहन स्वामियों ने तल्लीताल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने वालों में विकास जोशी, नंदू लाल, वीरेंद्र, रवि, रंजीत, आशीष पांडेय, हीरालाल, कुंदन, मंगल, एडविन, दिनेश और राकेश शामिल हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की जांच में पुलिस आस पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द आरोपी को ढूंढ लेंगे।

यह भी पढ़े- Ramnagar: घूमने गए दोस्तों पर बाघ का हमला, सर्च ऑपरेशन जारी, नहीं मिला अब तक कोई सुराग

नैनीताल के साथ ज्योलिकोट में भी चोरी की समान घटना देखने को मिली है। बैटरी चोरी का पता लोगो को तब लगा जब शनिवार को लोग अपने वाहनों पर आए और स्टार्ट करने लगे। यहां चोरो ने पुलिस चौकी के करीब से ही कई गाड़ियों की बैटरी चुरा ली। चोरी की इस वारदात ने पुलिस की सक्रियता और रात्रि गश्त पर सवालिया निशान बना दिया है। हाईवे में चोरी होने की घटना से वहां स्वामी और क्षेत्रवासी काफी आक्रोशित हैं। जानकारी के मुताबिक ज्योलिकोट में संजय बर्गली, एनएस बर्गली, गिरीश गुरुरानी, प्रताप सिंह, चंदन कोटलिया ओर नंद बल्लभ जोशी ने शिकायत देते हुए बताया है कि उनकी गाड़ियां उनके आवास के निकट हाईवे पर रोज़ की तरह ही पार्क की हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here