BD49ED42 82F5 4170 ACBC FDAAC94E3AB4
BD49ED42 82F5 4170 ACBC FDAAC94E3AB4

उत्तराखंड के नैनीताल के गेठिया क्षेत्र में खाई में दो युवकों के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। यह दोनो युवक आपस में सगे भाई बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दोनो के शवों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है जो की इन्ही की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, दोनों युवकों की हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज थी। दोनों मृतक सगे भाई हैं। और वह रविवार को रुद्रपुर से हल्द्वानी पेपर देने के लिए आए हुए थे। जहां से वह पिछले 5 दिन से लापता हो गए थे।

जानकारी के अनुसार 26 जून को हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव थाने में दोनों के स्वजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद दोनों के शव आज खाई से बरामद हुए है। पुलिस ने सड़क हादसे में इनकी मौत होने की आशंकाा ज़ाहिर की है।

यह भी पढ़े- केदारनाथ मार्ग सिरोबगड़ में सुचारू, मिली राहत की सांस

वहीं इस मामले पर ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी दो भाई राजकुमार और राम लखन पुत्र उन्नति प्रसाद की तलाश के लिए उनके परिवार वाले यहां घटनास्थल पर पहुंचे थे।

उन्होंने पुलिस को सूचना दी और बताया कि गेठिया में पायलट बाबा आश्रम के समीप खाई की ओर से दुर्गंध आने के कारण उन्होंने खाई में तलाश किया। जहां लोगों को सड़ी गली अवस्था में दो शव बरामद हुए। सूचना के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन, दोनों के शवों को पहचान पाना मुश्किल था लेकिन परिजनों ने मौके से मिली बाइक और मृतकों के पैर में पहनी हुई चप्पल से दोनों की पहचान की। जिसके बाद से परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों की 26 जून को हल्द्वानी भोटिया थाने में स्वजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

जिसके बाद से ही पुलिस और स्वजन खुद दोनों की तलाश में जुटे हुए थे। दोनों भाई मेडिकल परीक्षा के चलते 26 जून को हल्द्वानी आए हुए थे। जिसके बाद वह किस तरह गेठिया पहुंच गए इसका फिलहाल पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here