नैनीताल: माल रोड स्थित होटल में एक महिला पर्यटक ने शराब पीकर वहा पर जमकर उत्पात मचाया। होटल प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर दी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को दिल्ली निवासी महिला अपने पति के साथ घूमने के लिए नैनीताल आई थी। दोनों ने माल रोड के समीप एक होटल में कमरा बुक किया था। पूरे दिन शहर में घूमने के बाद रात को महिला ने शराब पीकर वहाँ पर हल्ला करना शुरू कर दिया। इस दौरान महिला और उसके पति के बीच जमकर विवाद हो गया। होटल कर्मियों के समझाने पर भी महिला ने एक न मानी।
यह भी पढ़े- डालनवाला: धमकी देकर युवती को डराता था सिरफिरा, दुष्कर्म के बाद की एक और घिनौनी हरकत
महिला के हंगामे से परेशान उसका पति सुबह उसे होटल में अकेला छोड़कर चला गया। इस पर महिला ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाकर शांत करते हुए उसके खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर हिदायत देकर छोड़ दिया।
साइबर ठगों ने चालक के खाते से उड़ाए 66000 रुपये
भवाली (नैनीताल): साइबर ठगों ने बुकिंग के नाम पर भवाली में एक चालक के खाते से 66000 रुपये निकाल लिए है। चालक संजय लोहनी ने साइबर सेल और भवाली कोतवाली में इस बात को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी देते हुए संजय लोहनी ने बताया कि बृहस्पतिवार को उन्हें एक अनजान नंबर से बुकिंग के लिए फोन आया था। जिसने सेना के चार लोगों को भीमताल से लखनऊ जाने के लिए वाहन बुकिंग की बात की थी। उन्होंने अपने वाहन को भेज दिया। बुकिंग की धनराशि देने के लिए आर्मी के अधिकारी की ओर से मोबाइल नंबर मांगा गया और उसने व्हाट्सएप में गूगल पे का क्यूआर कोड भेजकर कंफर्म करने के लिए पांच रुपये ट्रांसफर करने की बात कही। चालक ने बताया कि उन्होंने पांच रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद उनके खाते से चार किस्तों में 66000 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने तुरन्त बैंक जाकर शिकायत की थी। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि मामला साइबर सेल को ट्रांसफर करने के साथ जांच की जा रही है।