170CF068 19D6 48FE 8FD1 15543A162784
170CF068 19D6 48FE 8FD1 15543A162784

उत्तराखंड के चमोली जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां नारायणबगड़ विकास खंड के परखाल-चोपता मोटर मार्ग के नारायणबगड़ बाजार के मध्य पिंडर नदी पर बने एक मोटर पुल से एक पच्चीस वर्षीय लड़की ने अचानक नदी में छलांग लगा दी। इस घटना को देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुँचकर लड़की की खोजबीन शुरू कर कि। परन्तु अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है।

युवती अपनी मां और चाची के साथ बाजार आई हुई थी। जहां से युवती की मां ने उसके लिए नया मोबाइल भी खीरीदा था। बताया जा रहा है कि युवती की मानसिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं थी। इसके साथ ही स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने युवती की हरकत देखी तो उसको बचाने के लिए वह सभी दौड़े पड़े। परन्तु जब तक वह पहुँचते, युवती ने नदी में छलांग लगा दी थी।

इस घटना के बाद से ही युवती की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीम युवती की खोजबीन में लगी हुई है।

यह भी पढ़े- रुड़की: भंगेड़ी गांव में नशेबाज पति ने अपनी पत्‍नी और बेटी को बेरहमी से पीटा

नरकोटा पुल हादसे में लोनिवि के एई और जेई निलंबित

रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश- बद्रीनाथ हाईवे पर नारकोटा में निर्माणाधीन मोटर पुल की बुनियाद की शटरिंग क्षतिग्रस्त होने के मामले में लोनिवि के एक सहायक अभियंता (एई) व एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।

एक अधिशासी अभियंता को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई थी। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। नरकोटा में हाईवे पर निर्माणाधीन मोटर पुल के निर्माण कार्य के दौरान 20 जुलाई को बड़ा हादसा हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here